‘3 इडियट्स’ के बाद अब इस फिल्म में नजर आएगी आमिर और करीना की जोड़ी

बाॅलीवुड के सभी सितारे अपनी कला के बल पर दर्शकों और फैंस के दिलों में राज करते हैं। उन सभी सुपरस्टार्स में से एक हैं आमिर खान। आमिर खान अपनी हर फिल्म में एक अलग ही अंदाज में नजर आते हैं। आमिर ना केवल अपने करियर में बल्कि पर्सनल लाइफ में भी एक्टिव रहते हैं।
फिलहाल आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के चलते सुर्खियों का केंद्र बने हुए हैं। लेकिन इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि इसमें आमिर खान के साथ करीना कपूर भी नजर आएंगी। ये तीसरी बार होगा जब आमिर खान और करीना कपूर खान ऑनस्क्रीन एक साथ नजर आएंगे, इससे पहले करीना और आमिर की ये जोड़ी फिल्म ‘3 इडियट्स’ और ‘तलाश’ में एकसाथ नजर आ चुकी है।
फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के निर्देशक अद्वैत चन्दन इसका निर्देशन करेंगे, वहीं अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने इसकी कहानी लिखी है। आमिर खान की ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का ऑफिशयल अडेप्शन होगी। ‘फॉरेस्ट गंप’ एक हॉलीवुड मूवी है जिसमें मशहूर हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स नजर आए थे। फिल्म को बेस्ट पिक्चर के लिए एकेडमी अवार्ड मिल चुका है। आमिर खान की इस फिल्म का मुकाबला ऋतिक रोशन की ‘क्रिश 4’ और रणबीर कपूर-अजय देवगन की ‘लव रंजन नेक्स्ट’ से है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी दिन बॉलीवुड के एक और सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म भी रिलीज हो सकती है। हालांकि सलमान खान की इस फिल्म का नाम अभी तक पता नहीं चल सका है। लेकिन फैंस को करीना कपूर खान और आमिर खान की जोड़ी को पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार है।