ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
देश

असम में एकतरफा प्यार में छात्रा को जिंदा जलाने वाले को फांसी की सजा

गुवाहाटी। कॉलेज छात्रा श्वेता अग्रवाल को जिंदा जलाने के मामले में कामरूप फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फैसला दे दिया है। एकतरफा प्यार में पागल उसके व्बॉयफ्रेंड गोविंद सिंघल को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। इसी मामले में उसकी मां और बहन को हत्या, सबूतों से छेड़छाड़ और आपराधिक साजिश का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

सत्र न्यायाधीश अपरेश चक्रवर्ती ने गोविंद सिंघल, उसकी मां कमला देवी और बहन भवानी को 30 जुलाई को श्वेता की हत्या के लिए दोषी ठहराया था। बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि वे फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे। तीनों को गुवाहाटी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। चार दिसंबर, 2017 को गुवाहाटी के भारलुमुख क्षेत्र में स्थित गोविंद के घर के शौचालय से श्वेता का जला हुआ शव मिला था।

श्वेता ने 2015 में 12वीं कक्षा की परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया था। गोविंद और श्वेता एक ही कॉलेज में पढ़ते थे और गोविंद परीक्षा खत्म होने के बाद श्वेता को अपने घर ले आया था। पीड़िता के वकील अभिजीत भट्टाचार्य ने बताया कि श्वेता के शरीर पर चोट के 13 निशान मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि चोट लगने के बाद उसे जिंदा जलाया गया।

भट्टाचार्य ने 16 नवंबर, 2017 के एक दस्तावेज का हवाला दिया जिसमें उसने कहा था, “मेरा जवाब नहीं है और हमेशा नहीं रहेगा।” उन्होंने कहा कि श्वेता का यह जवाब साबित करता है कि आखिर गोविंद ने किस तरह एकतरफा प्यार के कारण उसकी बर्बरतापूर्वक हत्या की। फैसले पर श्वेता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी को न्याय मिल गया। उन्होंने इसके लिए कोर्ट का धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button