ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
विदेश

बीजिंग ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे इमरान खान, चीन से 10 बिलियन डालर के कर्ज की मांग

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अगले महीने चीन के दौरे पर जाएंगे। देश में बिगड़ते आर्थिक हालातों को देखते हुए अनुमान है कि इमरान खान वहां भी कर्ज की मांग करेंगे। साथ ही दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों की मजबूती के नजरिए से भी इस दौरे को देखा जा रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा चीन की यात्रा करीब दो वर्षों के बाद हो रही है। इस दौरान दोनों देशों को द्विपक्षीय सहयोग की स्थिति पर एक नजर डालने और नई परियोजनाओं पर चर्चा करने का मौका मिलेगा

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहकारी साझेदारी को मजबूत करेगी। साथ ही नए युग में साझा भविष्य के साथ चीन-पाकिस्तान समुदाय के निर्माण के उद्देश्य को आगे बढ़ाएगी। इमरान खान तीन फरवरी से पांच फरवरी तक चीन की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वो बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे और चीनी नेताओं से मुलाकात करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यात्रा के दौरान इमरान खान चीन से 10 बिलियन अमरीकी डालर के कर्ज की मांग भी करेंगे। इस रकम का इस्तेमाल पाक-चीन निवेश कंपनी लिमिटेड के पुनरुद्धार के लिए इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। अनुमान है कि पीएम इमरान खान देश पाकिस्तान में चुनावों से पहले सामाजिक क्षेत्रों और औद्योगिक विकास में सुधार करेंगे। ताकि चुनावों के दौरान देश की जनता को वो इसे अपनी उपलब्धियों के रूप में गिना सकें। इमरान खान का यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही है। महंगाई, मुद्रा का अवमूल्यन और घटते विदेशी मुद्रा भंडार के कारण देश की जनता का सत्ताधारी पीटीआई सरकार पर से विश्वास उठता जा रहा है।

इसके अलावा, पीटीआई को भी विश्वसनीयता को लेकर संकट का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि सीपीईसी में चीनी सहायता देश में आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन नहीं ला रही है जैसा कि अनुमान लगाया गया था। इन विशाल चुनौतियों के बीच, विशेषज्ञों का मानना है कि यदि चीन 10 बिलियन अमरीकी डालर के अतिरिक्त कर्ज का आश्वासन भी देता है। तो यह केवल पाकिस्तान के ऋण स्टाक और सेवा दायित्वों में वृद्धि करेगा।

Related Articles

Back to top button