विदेश
सेना को मिली बड़ी कामयाबी, IS के 9 आतंकवादी किए ढेर

बगदादः इराक के उत्तरी नाइनवेह प्रांत में सेना के एक अभियान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 9 आतंकवादी मारे गए। इराकी सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन कमान के प्रवक्ता याहया रसूल ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी हैं। अमेरिका के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना की मदद से इराकी सेना की फाल्कॉन इकाई ने राजधानी मोसुल के अल-साहजी क्षेत्र में एक सुरंग को नष्ट कर दिया, जिसमें आईएस के 9 आतंकवादी मारे गए।
गौरतलब है, कि इराक में 2017 के आखिर में आईएस आतंकवादियों को पूरी तरह पराजित कर दिए जाने के बाद से सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इसके बावजूद आतंकवादी दूर दराज के और वीरान इलाकों में अब भी पनाह लिए हुए हैं। ये बीच-बीच में नागरिकों और सुरक्षा बलों पर गुरिल्ला हमले करते रहते हैं।