ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
धार्मिक

शरीर के इन हिस्सों पर है अगर तिल, होते हैं बुद्धिमान और काम में सफलता करते हैं हासिल

हर इंसान के शरीर पर कहीं न कहीं तिल (Mole) जरूर होता है. जिसे लोग खूबसूरती से जोड़कर देखते हैं. ये हमारे शरीर पर काले निशान के होते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में इन तिलों (Which mole indicates luxurious life ) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.

जिनमें कुछ तिल शुभ होते हैं. तो, वहीं कुछ अशुभ फल भी देते हैं. इस शास्त्र के अनुसार हर तिल से जुड़ी कुछ खास बातें होती हैं. कुछ लोग तिल (Which mole is lucky) को सिर्फ एक काला निशान समझते हैं तो कुछ इसे भविष्य की घटनाओं से जोड़कर देखते हैं. तो, चलिए आपको बताते हैं कि शरीर की किन-किन जगहों पर तिल (4 types of moles) शुभ माना जाता है.

अंगूठे पर तिल
अगर किसी के अंगूठे पर तिल (Mole On Thumb) होता है तो, वो इंसान वाकई में बहुत किस्मत वाला होता है. अंगूठे पर तिल वाले लोगों को काफी चतुर बुद्धिमान माना जाता है.

बाएं गाल पर तिल
बाएं गाल पर तिल (Mole On The Left Cheek) वाले लोगों की ख्वाहिशें काफी बड़ी होती हैं. ये लोग अपने जीवन में काफी कुछ करना चाहते हैं बदलते वक्त के साथ-साथ कई नई चीजें एक्सप्लोर करते रहते हैं. इन लोगों का दिमाग भी बहुत तेज होता है.

सीधी आंख पर तिल
जिन लोगों की सीधी आंख पर तिल होता है. वे लोग बहुत कामुक होते हैं. इसके अलावा ये लोग प्यार के मामले में काफी भावुक नाजुक होते हैं. सीधी आंख पर तिल (Mole On Right Eye) वाले लोग खुद पर निर्भर रहने के बजाय दूसरों की मदद पर निर्भर रहते हैं.

होंठ पर तिल
होंठ पर तिल (Mole On Lip) होने के दो मतलब हो सकते हैं. अगर आपके होंठ के दाहिनी ओर तिल होता है तो, आप जो भी काम करते हैं. उसमें सफलता जरूर हासिल करते हैं. लेकिन, अगर आपके होंठ के बाईं ओर तिल है तो आपका व्यक्तित्व कामुक है. जिसकी वजह से इन लोगों को इस कारण से कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.

Related Articles

Back to top button