BB13: अब सिद्धार्थ को छोड़ हिंदुस्तानी भाउ पर भड़की देवोलीना, गाली देकर बोल डाली ये बात

बिग बॉस घर में जीत हासिल करने के लिए कंटेस्टेंट क्या-क्या हदें पार कर रहे हैं इस बात से तो आप सब वाकिफ ही होंगे। आए दिन किसी-ना-किसी कंटेस्टेंट के बीच घमासान युद्ध देखने को मिलता है। सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना, रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा के बीच होने वाला युद्ध किसी से छिपा नही है। लेकिन इस बार का युद्ध देनोलीना और हिंदुस्तानी भाउ के बीच देखने को मिल रहा है।
दरअसल, बीते दिनों शो में घरवालों को लग्जरी बजट टास्क दिया और जिसमें एक दूसरी की टीम को अपना घर तैयार करना है और कोशिश करना है कि दूसरे टीम का घर उनकी घर से बेहतर न लगे। ऐसे में इस टास्क के दौरान हिंदुस्तानी भाउ और देवोलीना के बीच लड़ाई होती हुई नजर आई। जी दरअसल, आने वाले एपिसोड की झलक में दिखाया गया कि टास्क के दौरान देवोलीना को लग जाती, जिसके चलते हिंदुस्तानी भाव उन्हें गले लगाकर सॉरी बोलता है, लेकिन देवोलीना का गुस्सा सातवें आसमान पर होने की वजह से वो उन्हें गाली दे देती है। इसी के साथ घर में सिद्धार्थ शुक्ला का ग्रुप टूटता नजर आ रहा है और अंदर खाने में ही दोस्त आपस में लड़ रहे है।
इसी के साथ राक्षस टास्क में हारने की वजह से आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच बहस हो रही है और आसिम का कहना है कि सिद्धार्थ की वजह से टास्क हार गए हैं क्योंकि उन्होंने ट्राई नहीं किया। इसी के साथ शो में आरती सिंह इन सबसे परेशान होकर रोने लगती हैं और रश्मि उन्हें समझाती हुई नजर आती हैं। इसी के साथ रात में हिंदुस्तानी भाऊ घरवालों से कहते हैं कि ”उन्हें विशाल की बात बहुत बुरी लगी जो उन्होंने आते ही उसने बोली थी कि वो उनका पर्दाफाश करने आया हैं” वहीं फिर सबकी सुबह ‘रंग दे बसंती गाने’ से होती है और सुबह-सुबह खेसारी के साथ हुई नोकझोंक में शहनाज कहती है कि ”मुझसे क्यूट बातें करोगे तो मैं क्यूट हूं वर्ना मैं भी फालतू बातें करूंगी” इसी बीच सिद्धार्थ और आसिम के बीच बेड डयूटी को लेकर बहस हो जाती है और सिद्धार्थ आसिम को धक्का दे देता हैं उसके बाद दोपहर में सोने के चलते अलार्म बजता है और बिग बॉस लिविंग एरिया में सबको बुलाते हैं। वहीं दिन में सोने से नाराज बिग बॉस सबकी कैप्टेंसी की दावेदारी रद्द कर देते है और कहते है कि इस हफ्ते घर का कोई कैप्टन नहीं होगा।
एक तरफ टीम ए में सिद्धार्थ, आसिम, विकास, अरहान, हिमांशी, शहनाज और शेफाली हैं और दूसरी टीम में देवोलीना, रश्मि, पारस, विशाल, माहिरा, आरती और खेसारी हैं। अब आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि घरवालें गुस्से में आकर टास्क को खराब कर देते है और बिग बॉस घरवालों को दंड देते है।
बिग बॉस घर में जीत हासिल करने के लिए कंटेस्टेंट क्या-क्या हदें पार कर रहे हैं इस बात से तो आप सब वाकिफ ही होंगे। आए दिन किसी-ना-किसी कंटेस्टेंट के बीच घमासान युद्ध देखने को मिलता है। सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना, रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा के बीच होने वाला युद्ध किसी से छिपा नही है। लेकिन इस बार का युद्ध देनोलीना और हिंदुस्तानी भाउ के बीच देखने को मिल रहा है।
दरअसल, बीते दिनों शो में घरवालों को लग्जरी बजट टास्क दिया और जिसमें एक दूसरी की टीम को अपना घर तैयार करना है और कोशिश करना है कि दूसरे टीम का घर उनकी घर से बेहतर न लगे। ऐसे में इस टास्क के दौरान हिंदुस्तानी भाउ और देवोलीना के बीच लड़ाई होती हुई नजर आई। जी दरअसल, आने वाले एपिसोड की झलक में दिखाया गया कि टास्क के दौरान देवोलीना को लग जाती, जिसके चलते हिंदुस्तानी भाव उन्हें गले लगाकर सॉरी बोलता है, लेकिन देवोलीना का गुस्सा सातवें आसमान पर होने की वजह से वो उन्हें गाली दे देती है। इसी के साथ घर में सिद्धार्थ शुक्ला का ग्रुप टूटता नजर आ रहा है और अंदर खाने में ही दोस्त आपस में लड़ रहे है।
इसी के साथ राक्षस टास्क में हारने की वजह से आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच बहस हो रही है और आसिम का कहना है कि सिद्धार्थ की वजह से टास्क हार गए हैं क्योंकि उन्होंने ट्राई नहीं किया। इसी के साथ शो में आरती सिंह इन सबसे परेशान होकर रोने लगती हैं और रश्मि उन्हें समझाती हुई नजर आती हैं। इसी के साथ रात में हिंदुस्तानी भाऊ घरवालों से कहते हैं कि ”उन्हें विशाल की बात बहुत बुरी लगी जो उन्होंने आते ही उसने बोली थी कि वो उनका पर्दाफाश करने आया हैं” वहीं फिर सबकी सुबह ‘रंग दे बसंती गाने’ से होती है और सुबह-सुबह खेसारी के साथ हुई नोकझोंक में शहनाज कहती है कि ”मुझसे क्यूट बातें करोगे तो मैं क्यूट हूं वर्ना मैं भी फालतू बातें करूंगी” इसी बीच सिद्धार्थ और आसिम के बीच बेड डयूटी को लेकर बहस हो जाती है और सिद्धार्थ आसिम को धक्का दे देता हैं उसके बाद दोपहर में सोने के चलते अलार्म बजता है और बिग बॉस लिविंग एरिया में सबको बुलाते हैं। वहीं दिन में सोने से नाराज बिग बॉस सबकी कैप्टेंसी की दावेदारी रद्द कर देते है और कहते है कि इस हफ्ते घर का कोई कैप्टन नहीं होगा।
एक तरफ टीम ए में सिद्धार्थ, आसिम, विकास, अरहान, हिमांशी, शहनाज और शेफाली हैं और दूसरी टीम में देवोलीना, रश्मि, पारस, विशाल, माहिरा, आरती और खेसारी हैं। अब आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि घरवालें गुस्से में आकर टास्क को खराब कर देते है और बिग बॉस घरवालों को दंड देते है।