ब्रेकिंग
किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फ... ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंक... जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए... महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा... उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों
मनोरंजन

बेटी संग करीना कपूर के घर पहुंचीं आलिया भट्ट सामने आई बेबी राहा की पहली झलक

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बीते साल अपनी बेटी राहा को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के बाद से ही आज तक आलिया और रणबीर ने राहा की झलक नहीं दिखाई है। उन्होंने शुरू से ही राहा के लिए नो फोटो पाॅलिसी रखी है। लेकिन हाल ही में आलिया भट्ट को करीना कपूर के घर स्पॉट किया गया। जहां वे अपनी राहा के साथ दिखाई दीं। इस दौरान एक्ट्रेस को पैपराजी ने कैमरे में कैद किया, जिसमें राहा की झलक देखने को मिली है। हालांकि वीडियो राहा के फेस पर इमोजी लगा दिया गया, जिससे साफ नहीं दिख पाया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बेटी राहा के साथ नजर आईं आलिया भट्ट

इस दौरान आलिया व्हाइट वन पीस पहने दिखाई दीं। उन्होंने राहा को अपनी गोद में ले रखा था। सीने से चिपका कर अपनी बेटी राहा के साथ आलिया को देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं। आलिया और रणबीर ने पैपराजी से शुरू से ही काफी रिक्वेस्ट की है कि वे उनकी बेटी का फेस रिवील न करें, जिसका सभी पालन भी कर रहे हैं। पैपराजी के इस तरह राहा का फेस रिवील न करने पर फैंस काफी इंप्रेस हैं। वे तरह-तरह के कमेंट कर पैपराजी की तारीफ कर रहे हैं। वहीं अपने नाना के निधन के बाद आलिया भट्ट पहली बार बाहर स्पाॅट हुई हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में आलिया गाड़ी से उतरकर बेटी को सीने से चिपकाए जाती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं फैंस ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा आलिया राहा के साथ…काफी प्यारा वीडियो। वहीं एक और यूजर ने लिखा फाइनली राहा। एक अन्य ने लिखा पैपराजी ने सच में आलिया और रणबीर की प्राइवेसी का ध्यान रखा। बता दें कि पिछले साल नवंबर में राहा के जन्म के बाद से ही आलिया और रणबीर ने अपनी बेटी के फेस रिवील को लेकर काफी सख्ती रखी है। उन्होंने पैपराजी से कहा था पैरेंट्स होने के नाते हम नहीं चाहते कि हमारी बेटी का फेस सोशल मीडिया पर दिखाया जाए। हम चाहते हैं कि उसकी सामान्य परवरिश हो। वो खुद को दूसरे बच्चों जैसा ही समझे।

Related Articles

Back to top button