CWC 2019 : विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया

ब्रिस्टल : ओपनिंग जोड़ी आरोन फिंच (कप्तान) और डेविड वार्नर की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। हालांकि इस दौरान वार्नर (89 रन) शतक लगाने से चूक गए। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान 38.2 ओवर में आल आउट होकर 207 रन ही बना पाई। इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.5 ओवर में 209 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर विजय प्राप्त की।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने दोनों ओपनरों को पांच रन तक गंवा दिया था लेकिन रहमत शाह (43) और हशमतुल्लाह शाहिदी (18) ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी के बाद अफगानिस्तान ने 21 रन जोड़कर तीन विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर पांच विकेट पर 77 रन हो गया। कप्तान गुलबदीन नायब और जादरान ने पांचवें विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के पाद अफगानिस्तान की पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा और पूरी टीम 207 रन पर पवेलियन लौट गई।
जादरान ने सराहनीय संघर्ष करते हुए 49 गेंदों पर 51 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान नायब ने 33 गेंदों पर 31 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। रहमत शाह ने 60 गेंदों पर 43 रन में छह चौके लगाए। निचले क्रम में राशिद खान ने आक्रामक तेवरों के साथ खेलते हुए मात्र 11 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के उड़ाकर 27 रन ठोके और अफगानिस्तान को 200 के पार पहुंचाया। 10 वें नंबर के बल्लेबाज मुजीब-उर- रहमान ने नौ गेंदों में 13 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 40 रन पर तीन विकेट, लेग स्पिनर एडम जम्पा ने 60 रन पर तीन विकेट और माकर्स स्टॉयनिस ने 37 रन पर दो विकेट लिए।
लक्ष्य प्राप्ति के लिए आस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर मैदान में उतरे। इन दोनों की जोड़ी ने 96 रनों की पार्टनरशिप की और 16.2 ओवर में फिंच वार्नर को छोड़ पवेलियन लौट गए। उन्होंने 49 गेंदों पर 4 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 66 रन बनाए और नाइब की गेंद पर मुजीब के हाथों कैच आउट हो गए। फिंच के आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा क्रीज पर उतरे और वार्नर के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 156 तक पहुंचाया। लेकिन वह राशिद की 25वें ओवर की आखिरी गेंद का शिकार होकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। ख्वाजा ने 20 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 रन लगाए। आस्ट्रेलिया का तीसरा और अंतिम विकेट स्टीव स्मिथ का गिरा और वह 34.5 ओवर में मुजीब की गेंद पर हज़रतुल्लाह ज़ज़ई के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 27 गेंदों पर एक चौके की मदद से 18 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही पहली गेंद पर चौका लगा दिया और वार्नर के साथ विजयी होकर वापस लौट आए।
अफगानी गेंदबाजों की बात करें तो मुजीब उर रहमान, कप्तान गुलबदीन नायब और राशिद खान ने एक-एक विकेट हासिल किया और इसके लिए क्रमशः 42, 32 और 52 रन दिए। वहीं, हामिद हसन ने 15, दावतल ज़द्रन ने 32 और मोहम्मद नबी ने 32 रन दिए लेकिन विकेट हासिल नहीं कर पाए।
प्लेइंग इलेवन :
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (C), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (W), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा
अफगानिस्तान : मोहम्मद शहजाद (W), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब (C), राशिद खान, दावत जादरान, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन