सोशल मीडिया पर Video Viral होने पर पड़ गया पंगा, 2 शिव सेना नेताओं पर मामला दर्ज

गुरदासपुर: सोशल मीडिया पर हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद धारीवाल पुलिस ने शिव सेना के दो नेताओं के विरुद्ध केस दर्ज किया है लेकिन दोनो आरोपी फरार बताए जाते हैं। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर आदित्य ने बताया कि जिला मैजिस्ट्रेट ने जिला गुरदासपुर में हथियारों का सार्वजनिक रूप में प्रदर्शन पर रोक लगा रखी है। पंरतु धारीवाल पुलिस में तैनात एएसआई निर्मल सिंह जब पुलिस पार्टी के साथ कल्याणपुर मोड़ धारीवाल पर मौजूद थे, तभी उसे किसी मुखबिर ने सूचना दी कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक रोहताश भोला पुत्र मनोज कुमार निवासी संतोषी माता मंदिर धारीवाल हवा में फायर कर रहा है। इस संबंधी जांच पड़ताल में पाया कि यह वीडियो 6/7 महीने पहले का है, जिसमें आरोपी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में हवा में फायरिंग करता नजर आ रहा है। जिस पर उक्त शिव सेना नेता के खिलाफ धारीवाल में मामला दर्ज किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी तरह धारीवाल पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई सुखदेव सिंह पुलिस पार्टी के साथ डडवां चौक, धारीवाल में मौजूद थे। उसे किसी मुखबिर ने सूचना दी कि रोहित अबरोल पुत्र जनक राज निवासी आर्य समाज मंदिर रोड, धारीवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो वायरल की है, जिसके वह हाथ में 4 हथियार दिखा रहा है। जिस पर रोहित अबरोल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एस.एस.पी.ने बताया कि दोनो आरोपी शिव सेना हिंदूस्तान दल से संबंधित है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सार्वजनिक रूप में हथियारों को खुला प्रदर्शन या हवा में फायरिंग कर दहशत फैलाना किसी भी तरह से बर्दाश्त नही किया जाएगा। लोगों के पास जो लाईसेंसी हथियार हैं। वह उन्हे अपनी आत्म सुरक्षा के लिए मिले हैं। उनका सार्वजनिक रूप में खुला प्रदर्शन या हवा में फायरिंग करना पुलिस बर्दाश्त नही करेगी। क्योंकि इस तरह से दहशत का वातावरण बनता है।