ब्रेकिंग
पटना: रिटायर्ड DSP के बेटे ने देसी तमंचे से खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिख गया ये बात अयोध्या में बन रहा देश का पहला ‘फ्लोटिंग स्नान कुंड’, एक साथ 300 श्रद्धालु करेंगे सरयू स्नान राम मंदिर में हनुमान जी का आगमन! गर्भगृह में पहली बार करेंगे रामलला के दर्शन; 200 वर्षों बाद बना ये ... नया भारत मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार… पहलगाम आतंकी हमले पर योगी आदित्यनाथ की हुंकार ‘दुकानों के बाहर लिखे नाम’… पहलगाम हमले के बाद गुस्से में मथुरा के साधु-संत, कर दी ये बड़ी मांग ‘गाली दी, उठाकर फेंकने को कहा’… सिराथू विधायक पल्लवी पटेल का वाराणसी पुलिस पर बड़ा आरोप 41 डिग्री पारे के बीच दिल्ली को राहत! आसमान में छाए घने बादल, बारिश के आसार हम हिंदुओं से अलग हैं…भारत के एक्शन से बौखलाए PAK सेना प्रमुख, मुसलमानों को भड़काया कश्मीर में फिर आतंकी हमले का अलर्ट, लश्कर के निशाने पर हैं टूरिस्ट प्लेस जीवन में भूल से भी न करें ये 4 काम, बढ़ता है कर्ज का बोझ!
देश

बारात आई, मंडप में बैठा दूल्हा, दुल्हन के हाथ में देखे ऐसे निशान… फेरों से पहले परिवार समेत हो गया फरार

झारखंड के चतरा जिला में एक शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब दूल्हा अपने परिवार के साथ मंडप से फरार हो गया. लोग इंतजार करते रहे लेकिन शादी के मुहूर्त पर ना दूल्हा लौटा और न ही उनका परिवार का कोई सदस्य लौटा. इसके बाद लड़की के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद दूल्हा और उसके परिवार के कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पिता ने बड़े अरमानों से अपने जिगर के टुकड़े, अपनी फूल सी नाजुक बेटी के लिए दुल्हे की तलाश की थी. लेकिन एक पिता का बेटी को लाल जोड़े में देखान, उसके नए दांपत्य जीवन की ओर विदा करने का सपना अधूरा ही रह गया. जिस दूल्हे को अपने घर का दामाद बनने के लिए एक पिता सपना देखा था. शादी के दौरान मंडप से वो ही फरार हो गया. दशरथ प्रजापति नाम के एक श्ख्स ने अपनी बेटी की शादी के लिए अपने जीवन भर की सारी कमाई खर्च कर दी. ताकि दूल्हा और उसके परिवार के मान सम्मान में कोई कमी ना रह जाए.

जानकारी के मुताबिक, 20 अप्रैल 2025 को शादी होनी थी. शादी का मंडप तैयार था. परंपरा के मुताबिक, शादी की सारी रस्में शुरू हो गई थी. एक तरफ दुल्हनिया अपने दूल्हे के इंतजार में सज संवरकर तैयार बैठी थी. बैंड बाजा के साथ दूल्हा सुनील कुमार अपने परिवार और सगे संबंधियों के साथ बारात लेकर निकला था. लड़की पक्ष के लोग रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खडगदा स्थित एक मैरिज हॉल में बारात का इंतजार कर रहे थे.

शादी के मंडप से दूल्हा परिवार के साथ फरार

बारात मैरिज हॉल पहुंची, सब कुछ सही चल रहा था. इसी बीच दूल्हे राजा सुनील कुमार, पिता महेंद्र प्रजापति सहित उनका पूरा परिवार मैरिज हॉल में पहुंचा, लेकिन कुछ ही देर बाद वहां से एक-एक कर सभी फरार हो गए. एकाएक शादी के मंडप से दूल्हे राजा और पूरे परिवार के भागने से हड़कंप मच गया. लोग इंतजार करते रहे लेकिन शादी के मुहूर्त पर ना दूल्हे राजा लौटे न हीं उनका परिवार .

लड़की के पिता ने लगाया आरोप

लड़की पक्ष के लोग दूल्हे और उनके परिवार के लोगों को फोन करते रहे, मुहूर्त निकल गया लेकिन वह लोग शादी के मंडप में नहीं लौटे. थक हार कर लड़की पक्ष के लोग चतरा जिला के रहने वाले दशरथ प्रजापति नामक व्यक्ति ने रांची के सुखदेव नगर थाना में मधुकम के रहने वाले सुनील कुमार प्रजापति, पिता- महेंद्र प्रजापति, मां, बहन कविता और बबीता देवी के साथ-साथ उसके बहनोई, भाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कर दी. शादी के मंडप से शुरू हुआ विवाद अब रांची के सुखदेव नगर थाना की दहलीज तक पहुंच गया.

पुलिस से की न्याय की मांग

इसके साथ ही लड़की पक्ष के लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि वर पक्ष को उन लोगों के द्वारा घरेलू बर्तन सहित कुल 9.50 लाख रुपए से अधिक का सामान दिया गया है. न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित लड़की के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि सभी जगह निमंत्रण कार्ड बट गए थे. पूरे समाज को पता था कि बेटी की शादी तय हो रही है. ऐसे में अब उनकी बेटी से कोई और कैसे शादी करेगा. उन्हें न्याय चाहिए.

वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा है कि लड़के पक्ष के लोगों को यह शंका थी कि दुल्हन के हाथों पर सफेद दाग है, और लड़के पक्ष के लोगों से लड़की पक्ष के लोगों ने यह बात छिपाई, जिस कारण शादी से पहले ही दूल्हा, दूल्हे के माता-पिता, दूल्हे के बहन-बहनोई समेत अन्य परिवार के लोग वहां से फरार हो गए. पूरे मामले को लेकर सुखदेव नगर थाना की पुलिस तहकीकातमेंजुटगईहै.

Related Articles

Back to top button