पुलिस की बड़ी कामयाबी, चूरा पोस्त सहित 2 युवक गिरफ्तार

पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा प्रदेश को पूरी तरह नशा मुक्त करने के लिए नशे के खात्मे के लिए प्रदेश में शुरू की गई युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत सीआईए स्टाफ पुलिस ने एक कार से ढाई क्विंटल भूक्की चूरापोस्त बरामद कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ के सहायक सब इंस्पेक्टर जगसीर सिंह जब अपनी पुलिस पार्टी के साथ फगुवाला कैंचिया स्लिप रोड से भवानीगढ़ शहर की तरफ जा रहे थे तो रास्ते में उन्होंने एक स्विफ्ट कार को रोका और शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो स्विफ्ट कार के अंदर से चार प्लास्टिक के थैले बरामद हुए। पुलिस पार्टी ने जब उक्त थैलों की तलाशी ली तो इन थैलों में से ढाई क्विंटल भूक्की चूरापोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने कार में सवार दो युवकों परमजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय मेजर सिंह तथा गुरवीर सिंह पुत्र नरिंदर सिंह निवासी ठूठीवाल, जिला बरनाला को कार तथा भूक्की चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मादक पदार्थ नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।