मध्यप्रदेश
पिपरिया में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार

पिपरिया। मध्य प्रदेश के पिपरिया जिले में पुरानी बस्ती में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम दीनदयाल केवट है ,सिटी थाना पुलिस तत्काल सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी, बताया जा रहा है कि महेश केवट मां को गाली दे रहा था बड़े भाई दीनदयाल ने ऐसा करने से उसको मना किया।
इसके बाद दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया और एक दूसरे पर दोनों ने चाकू से हमला कर दिया। महेश ने दीनदयाल को चाकू मारकर घायल कर दिया गंभीर हालत में दीनदयाल को अस्पताल ले जाया गया यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक के भतीजे विजय का कहना है कि आरोपी नशा करता है और अक्सर परिवार में झगड़ा करता रहता है। महेश बेरोजगार है और अविवाहित है घटना के बाद से आरोपी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।