ब्रेकिंग
दूल्हे का दाढ़ी देख बोली- कटवाओ इसे… नहीं माना तो देवर के साथ भाग गई दुल्हनिया बेटी पैदा हुई तो पिला दी मच्छर मारने की दवा, सड़क पर तड़पता छोड़ा, फिर दे दिया तीन तलाक धर्म पूछकर पहले भी मारते थे आतंकी, पंजाब में हिंदुओं को छोड़कर सिखों को मारते थे: गुलाम नबी आजाद पहले की लव मैरिज, फिर किसी से अफेयर के शक में कर डाली हत्या… पति ने पत्नी का बेलन से घोंटा गला पहाड़ी रास्तों का टीचर निकला पहलगाम हमले का असली गुनहगार, कश्मीर के कुपवाड़ा में है घर PAK का क्या होगा? 2 घंटे में 3 सुपर मीटिंग, फुल एक्शन में पीएम मोदी ऐसे आएगी मौत सोचा न था, लिफ्ट लेकर जा रही महिला के साथ दर्दनाक हादसा Verka प्लांट का सहायक प्रबंधक रंगे हाथों काबू, कर रहा था ये घिनौना काम पंजाब-चंडीगढ़ में महंगा हुआ दूध, यहां चैक करें नए Rate, कल से होंगे लागू AAP नेता की बेटी की Canada में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
बिहार

पहले की लव मैरिज, फिर किसी से अफेयर के शक में कर डाली हत्या… पति ने पत्नी का बेलन से घोंटा गला

बिहार के पटना में एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. शख्स ने अपने बड़े भाई की पत्नी की बहन से लव मैरिज की थी. इसके बावजूद उसे अपने पत्नी पर शक था कि उसका किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है. इसी शक के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. दोनों के परिवार वाले उनकी शादी के खिलाफ थे. महिला की हत्या के बाद उसके परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कोई केस भी दर्ज नहीं कराया.

दरअसल, ये मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां मंगलवार को बबलू नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी प्रिया की हत्या कर दी. इसके बाद वह अपने काम पर भी चला गया था. बबूल पीरमुहानी में एक साइकिल की दुकान पर काम करता है. बबलू ने मंगलवार की सुबह इस वारदात को अंजाम दिया. बबलू ने प्रिया के पहले हाथ-पैर बांधे और फिर बेलन से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

बेलन से गला घोंटकर की हत्या

प्रिया और बबलू के दो बच्चे भी हैं, जिनमें एक की उम्र 8 साल तो वहीं दूसरे की उम्र 6 साल है. सोमवार की रात को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. बबलू को प्रिया पर शक था कि वह किसी और लड़के से फोन पर बात करती है और उसका अफेयर चल रहा है. इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ. फिर सुबह में जब उनके दोनों बच्चे स्कूल चले गए. तब बबलू ने प्रिया की बेलन से गला घोंटकर हत्या कर दी.

भाई की साली थी बबलू की पत्नी

जब बच्चे स्कूल से घर लौटे और अपनी मां को उठाने की कोशिश की तो प्रिया नहीं उठी. मां को देख दोनों बच्चे तेज-तेज रोने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग भी आ गए. तब मामले का खुलासा हुआ. किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और पुलिस ने बबलू को गिरफ्तार कर लिया. बबलू प्रिया की हत्या करने के बाद अपने काम पर भी चला गया था. प्रिया बबलू के बड़े भाई की साली थी. दोनों के परिवार वाले उनकी शादी के खिलाफ थे. बबलू पाली का रहने वाला है और प्रिया खाजपुरा की रहने वाली थी और उसका पूरा परिवार गुजरात में रहता है.

Related Articles

Back to top button