देश
धर्म पूछकर पहले भी मारते थे आतंकी, पंजाब में हिंदुओं को छोड़कर सिखों को मारते थे: गुलाम नबी आजाद

पहलगाम हमले पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 8 दिन से देश ने एक सुर में कहा- अब बहुत हो गया, अब कोई न कोई एक्शन लेना चाहिए, पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए. ऐसे में पीएम और सरकार को सोचना होगा, कब और कहां ऐक्शन किया जाना है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कल अच्छा फैसला लिया है. सेना को पूरी छूट दी है, हमे सरकार के फैसले का इंतज़ार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मल्टी प्रोन स्ट्रैटेजी से आतंकी घटनाएं कम होंगी, एक ही साथ कई फ्रंट्स पर काम करना होगा.
उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग जो आतंकी घटना में पाए जाते हैं. वो गरीब और बेरोजगार होते हैं. वैचारिक रूप से मजबूत आतंकी कम हैं. आतंकी धर्म पूछकर पहले भी मारते थे, पंजाब में सिखों को मारते थे, हिन्दू को छोड़ देते थे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के ट्रैप में देश को नहीं पड़ना चाहिए.