पांढुर्णा में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, एक महिला की मौत, 20 लोग घायल

पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में शुक्रवार रात लगभग 11 बजे शादी समारोह से अपने गांव लौटते समय पांढुर्णा तहसील के मारुड गांव के अंधे मोड़ पर बारातियों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी बाराती एक शादी समारोह से लौट कर पांढुर्णा के ग्राम मारूड अपने गांव जा रहे थे, गांव से पहले एक अंधे मोड़ पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होने के कारण पलट गया जिसके कारण 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं पिकअप के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जिसका नाम शिवकली मर्सकोले है।
जब यह वाहन पलटा तो इसमें बाराती भरे हुए थे, इस घटना में करीब 20 लोग बुरी तरह घायल हुए। पांढुर्णा की डायल 100 और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को पांढुर्णा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां सभी का प्राथमिक इलाज किया गया वहीं इलाज के दौरान 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल रहने पर पायल धुर्वे 16 साल,आदित्य इवनाती 13 ,अंश धुर्वे 11 ओर टीनू वरकड़े 16 के सिर ओर हाथ पैर पर गंभीर चोट रहने पर चारों को नागपुर रेफर किया।
वहीं दूसरी ओर बाकी घायलों का इलाज सिविल अस्पताल पांढुर्ना में लगातार जारी है। जिस पर डॉक्टरों की टीम सतत् निगरानी बनाए हुए है। घायलों में 18 वर्ष से कम बच्चों की संख्या 10 से ज्यादा है वहीं बुजुर्ग भी घायल है ।