ब्रेकिंग
लकड़ी का तकिया, जमीन ही बेड, उबला खाना…128 साल तक NO बीमारी; बाबा शिवानंद का डेली रुटीन ही था लंबी उ... एंथनी अल्बनीज फिर से चुने गए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, PM मोदी ने जीत पर बधाई दी बिहार में सहकारी बैंक ला रहा गोल्ड ज्वेलरी लोन योजना और पेमेंट गेटवे… जानें क्या है खासियत महिलाओं के सम्मान में अपमानजनक प्रथाओं का त्याग करें, SC में केंद्र दाखिल किया हलफनामा पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में सर्च ऑपरेशन तेज, आतंकियों के सहयोगियों के घरों में ली जा रही तलाशी एक दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान…’ शेविंग को लेकर पत्नी से विवाद, गुस्से में मौलाना बोला- तलाक तला... श्रीगंगानगर में BSF ने पाक रेंजर को किया अरेस्ट, भारतीय सीमा में घुसने की कर रहा था कोशिश घर के बाहर से उठा ले गया चाचा, कमरे में बंद कर किया रेप; हैरान कर देगी 7 साल की मासूम से दरिंदगी की ... भारतीय बॉर्डर का आखिरी गांव, 1971 में पाकिस्तान से युद्ध का बंकर अब भी मौजूद… जानें वहां का माहौल बद्रीनाथ धाम को धरती का बैकुंठ क्यों कहा जाता है? जानें इसका महत्व
मध्यप्रदेश

पत्नी को मारकर घर में दफनाया, तीन दिन तक कब्र पर ही लगाया बिस्तर; पछतावा हुआ तो…

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां मामूली विवाद में अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी ने शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया. यही नहीं, तीन तक आरोपी पत्नी की कब्र पर ही बिस्तर लगाकर सोता रहा. इस दौरान जब उसे पछतावा हुआ तो वह दुकान से जहरीला पदार्थ खरीद कर लाया और खाने के बाद मुहल्ले वालों से कहा कि उसने जहर खाया है. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन उस समय तक आरोपी की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक घटना के कारणों की जांच के लिए पुलिस ने जब आरोपी का बिस्तर हटाया तो मिट्टी में से उसकी महिला का हाथ झांकता नजर आया. ऐसे में पुलिस ने मिट्टी हटवाई तो भयंकर बदबू के साथ उसकी पत्नी का शव बरामद हुआ. पुलिस ने तत्काल दोनों शवों का पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी की पहचान 45 वर्षीय लक्ष्मण के रूप में हुई है. जबकि उसकी मृत पत्नी रुक्मणि थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी और उसकी पत्नी दोनों शराब पीते थे.

आरोपी ने की थी चौथी शादी

शराब पीने के बाद दोनों अक्सर लड़ते थे. आशंका है कि तीन दिन पहले लक्ष्मण और रुक्मणि एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे और इसी दौरान दोनों में झगड़ा हुआ तो लक्ष्मण ने उसका गला घोंट दिया था. वारदात के बाद वह शव को बाहर कहीं ठिकाने लगाने के बजाय अपने घर में गड्ढा खोद कर दफन कर दिया. वहीं पड़ोसियों के पूछने पर बताया कि वह मायके गई है. पुलिस की जांच में पता चला है कि लक्ष्मण ने रूकमणि के साथ चौथी शादी की थी. वहीं रुक्मणि ने भी दो पतियों को छोड़ने के बाद लक्ष्मण के साथ तीसरी शादी की थी.

तीन दिन कब्र पर ही लगाया था बिस्तर

पुलिस के मुताबिक दोनों के पहले से बच्चे भी थे, लेकिन वह इनके साथ नहीं रहते थे. बताया जा रहा है कि तीन दिन कब्र पर सोने के बाद लक्ष्मण को पछतावा होने लगा. ऐसे में वह शुक्रवार की दोपहर बाजार से कोई जहरीला पदार्थ खरीद कर लाया और खा लिया. इससे उसके शरीर में जलन होने लगी तो वह घर के बाहर निकला और पड़ोसियों को बताया के उसने जहर खा लिया है. इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस के आने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.

Related Articles

Back to top button