जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद

जम्मू-कश्मीर के रामबन में आचनक भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की खबर सामने आई है. इसकी वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. लैंडस्लाइड के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ से पत्थर गिरे हैं. यातायात विभाग ने सूचना जारी कर कहा है कि मौसम सुधारने और सड़क के साफ होने तक NH-44 पर यात्रा न करें. भारी बारिश के बाद रामबन बाजार में भी बाढ़ जैसे हालत हो गए है, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
मौसम विभाग (IMD) ने 8 से 12 मई के बीच जम्मू-कश्मीर में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी गरज के साथ बारिश और तेज़ हवाएं चलने की संभावना जाहिर की है. साथ ही कुछ संवेदनशील जगहों पर तेज़ बारिश से भूस्खलन होने की संभावना है. IMD के अनुसार, अगले एक हफ्ते में उत्तर पश्चिम भारत में तापमान बढ़ाने की की उम्मीद है.
जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश से गुरुवार को लैंडस्लाइड हुई. इससे रामबन जिले में मुख्य सड़क पर पहाड़ियों से पत्थर सड़क तक आ गए, जिसके बाद गुरुवार सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही को बंद कर दिया गया है. इससे दोनों तरफ भरी संख्या में वाहन फंस गए हैं. दूर-दूर तक लंबे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण सड़क पर मलवा जमा होने की वजह से रोड के खोलने के काम में बाधा आ रही है.
रामबन बाजार में बाढ़
अधिकारियों ने कहा कि अचानक आई बाढ़ ने रामबन बाजार को भी अपनी चपेट में ले लिया है, लेकिन किसी जान की हानि नहीं हुई है. रामबन शहर के पास चंबा-सीरी में बड़ा भूस्खलन हुआ, जबकि रामबन बाजार में एक होटल के पास अचानक आई बाढ़ के कारण कई पार्क की गई गाड़ियों को नुकसान हुआ है.
NH-44 पर यात्रा न करने की सलाह
यातायात विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि यात्री खराब मौसम में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सफर न करें. मौसम में सुधार और सड़क साफ होने तक एनएच-44 पर यात्रा को टालें.