ब्रेकिंग
हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें। प्रदूषण से खुद को बचाएं! हवा का जहर न बिगाड़े आपका हाल, डेली रूटीन में शामिल करें ये 5 जरूरी आदतें गाजियाबाद में विकास की रफ्तार तेज! तीन सड़कों का होगा चौड़ीकरण, 40 मार्गों की मरम्मत से सुधरेगी ट्रै... छठ 2025: इन जिलों में बारिश बिगाड़ सकती है पूजा का रंग, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ का मामला: इंदौर का लिस्टेड बदमाश है अकील, हैरान कर देगा ... जादू-टोना के शक में हैवानियत की हद पार! दो युवकों को रस्सियों से बांधकर पेड़ पर लटकाया और बेरहमी से ... झारखंड में दिल दहलाने वाली वारदात! रात को मेला देख लौट रही 11 साल की बच्ची से गैंगरेप, 4 दरिंदे गिरफ... यमुना में फिसले BJP विधायक रवि नेगी! AAP नेता सौरभ भारद्वाज का तंज- 'मां यमुना बहुत नाराज हैं
मध्यप्रदेश

“मंत्री आ रहे हैं, खर्चा लगेगा…”: खैरागढ़ में श्रम निरीक्षक की ऑडियो वायरल, योजनाओं में ‘कट मनी’ का खेल उजागर

खैरागढ़: खैरागढ़ जिले में सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। श्रम विभाग के निरीक्षक लोकेंद्र वैष्णव और सीएससी संचालक विनोद सिंह राजपूत के बीच पैसों के लेनदेन की बातचीत की ऑडियो वायरल हो गया है। इस ऑडियो में श्रम निरीक्षक प्रभारी मंत्री के दौरे के नाम पर पैसों की मांग कर रहा है, और पैसे नहीं देने पर हितग्राहियों का काम अटकाने की बात सामने आई है।

PunjabKesari

वायरल ऑडियो में श्रम निरीक्षक कहता है, “मंत्री का दौरा है, आज थोड़ा आवश्यकता था यार।” विनोद जवाब देता है, “सर, पिछला जो है न, मैं उसे देखकर कर देता हूं।” इस पर श्रम निरीक्षक पूछता है, “पिछला कितना था यार, 5000 है न?” विनोद कहता है, “हां सर, 55 का है… शिव के खाते में डाल दूं?” श्रम निरीक्षक फिर कहता है, “हां यार, कर दो… आज दौरा है थोड़ा।” इस पर विनोद कहता है, “ठीक है न सर?” और निरीक्षक जवाब देता है, “ठीक है न।”

इस ऑडियो ने साफ कर दिया है कि सरकारी योजनाओं में लाभ दिलाने के नाम पर विभागीय कर्मचारी ‘कट मनी’ वसूल रहे हैं। शिकायतकर्ता विनोद सिंह राजपूत ने खैरागढ़ एसपी को लिखित शिकायत दी है कि श्रम कार्ड और नोनी सशक्तिकरण योजना में आवेदन करने के बाद भी निरीक्षण के नाम पर पैसे मांगे जा रहे थे। पैसे नहीं देने पर आवेदन निरस्त कर दिए जा रहे थे। विनोद ने आरोप लगाया कि रंजूबाई और शैलेंद्री के आवेदन सिर्फ इस कारण छह से सात बार निरस्त कर दिए गए क्योंकि पैसे नहीं दिए गए थे।

इस मामले में विनोद ने यह भी बताया कि श्रम निरीक्षक ने गंडई के शिवकुमार साहू को पैसे लेने के लिए एजेंट बना रखा था। पैसे शिवकुमार साहू के खाते में डालने के बाद ही योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन स्वीकृत किए जाते थे। इस मामले में शिवकुमार साहू ने भी माना कि “मेरे फोन पर किसी का पैसा आता था, जिसे मैं तुरंत साहब के खाते में ट्रांसफर कर देता था। अधिकारी होने के कारण कुछ पूछने की हिम्मत नहीं हुई।”

PunjabKesari

खैरागढ़ जिले में करीब 500 से अधिक सीएससी सेंटर्स संचालित हैं, जहां जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज बनाए जाते हैं। पहले से ही शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली की शिकायतें आ रही थीं, लेकिन यह वायरल ऑडियो अब साबित कर रहा है कि विभागीय अधिकारी भी इस अवैध वसूली में हिस्सेदार हैं।

अब यह देखना अहम होगा कि जिला प्रशासन इस ‘कट मनी नेटवर्क’ पर कार्रवाई करता है या यह मामला भी फाइलों में दबा दिया जाएगा। मंत्री के नाम पर योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर गरीब और मजदूरों से वसूली करना खैरागढ़ में सरकारी व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। अब यह मामला सिर्फ एक ऑडियो तक नहीं, बल्कि योजनाओं की पारदर्शिता और गरीबों के हक की लड़ाई बन गया है।

Related Articles

Back to top button