ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
बिहार

महाराष्ट्र में चुनाव चोरी हुआ, बिहार में भी वही हो रहा… राहुल गांधी का पटना में चुनाव आयोग पर बड़ा हमला

बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ आज महागठबंधन के दलों ने बिहार बंद का ऐलान किया था. इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस प्रदर्शन का हिस्सा बनने के लिए पटना पहुंचे. राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ट्रक में सवार होकर चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च कर रहे थे. हालांकि, सुरक्षा कारणों के चलते उनके मार्च को रोका गया. इसी के बाद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा. कांग्रेस सांसद ने कहा, महाराष्ट्र में चुनाव चोरी हुआ, बिहार में भी वही हो रहा है. इसी के साथ बिहार के वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर राहुल गांधी ने कहा, वोटर लिस्ट रिवीजन, वोट छीनने का तरीका है.

राहुल गांधी ने मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, लोकसभा का चुनाव हुआ, लोकसभा के चुनाव के कुछ ही समय बाद महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव हुआ. लोकसभा के चुनाव में इंडिया गठबंधन महाराष्ट्र में बहुमत लेकर आया. इसी के बाद कुछ ही समय बाद हुए विधानसभा के चुनाव में इंडिया गठबंधन बुरी तरह हार गया. उस समय हम ने कुछ ज्यादा बोला नहीं. मगर हम ने काम शुरू किया.

“महाराष्ट्र में चुनाव चोरी हुआ”

राहुल गांधी ने कहा, यह डेटा की सदी है, हम ने आंकड़े देखने शुरू किए, हमें पता लगा कि लोकसभा के चुनाव के बाद महाराष्ट्र में जब विधानसभा चुनाव हुए तो उसमें 1 करोड़ नए वोटर्स शामिल हुए. विधानसभा के चुनाव में 10 प्रतिशत ज्यादा वोटर्स ने वोट किया. जिन क्षेत्र में वोटर बढ़े वहां पर बीजेपी जीती.

राहुल गांधी ने आगे कहा, महाराष्ट्र, हरियाणा के चुनाव में वोट की लूट हुई. जब हम ने चुनाव आयोग से वोटर्स लिस्ट मांगी तो चुनाव आयोग बिल्कुल चुप हो गया. एक बार नहीं हम ने कई बार वोटर्स लिस्ट मांगी. आज तक महाराष्ट्र की वोटर्स लिस्ट हमें नहीं दी गई. चुनाव आयोग सच छिपाना चाहता है.

“बिहार में गड़बड़ी नहीं होने देंगे”

राहुल गांधी ने आगे कहा, मैं भारत और बिहार की जनता को बता रहा हूं कि महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था. जैसे महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था, वैसे ही बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही राहुल गांधी ने कहा, मैं आपको साफ बताना चाहता हूं यह गरीबों का वोट छीनने का तरीका है. इन लोगों को यह मालूम नहीं है कि यह बिहार है. बिहार की जनता यह कभी नहीं होने देगी. यह बिहार है यहां गड़बड़ी नहीं होने देंगे.

राहुल गांधी ने EC पर साधा निशाना

कांग्रेस सांसद ने कहा, हमारे लोग चुनाव आयोग से जाकर मिले, मैं नहीं था, मगर सारे नेता गए. मैंने इन से पूछा आपको क्या लगातो सभी नेताओं ने कहा, इलेक्शन कमिश्नर बीजेपी और आरएसएस जैसे बात कर रहे हैं. पहले सब मिलकर चुनाव आयुक्त चुनते थे. अब बीजेपी चुनाव आयुक्त चुनती है. आपसे सिर्फ वोट चोरी नहीं होगा, यह आपका भविष्य चोरी हो रहा है. आपसे आपका हक, रोजगार, धन चोरी किया जाएगा. बिहार के युवा को यह चोरी नहीं होने दी है. हम यह चोरी नहीं होने देंगे.

Related Articles

Back to top button