मध्यप्रदेश
ई-रिक्शा पर प्रतिबंध के खिलाफ ‘आप’ की रिक्शा रैली, ट्रैफिक जाम से जनजीवन प्रभावित

भोपाल : भोपाल में ई-रिक्शा प्रतिबंध के विरोध में आज आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने ‘रिक्शा रैली’ निकालकर प्रदर्शन किया। जिंसी धर्म कांटा से कलेक्टर कार्यालय तक निकली रैली में बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक शामिल हुए। प्रदर्शन के चलते जहांगीराबाद चौराहा, जिंसी रोड और शब्बन चौराहा पर करीब एक घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा, जिससे स्कूली बच्चों और ऑफिस जा रहे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
शहर में हज़ारों की संख्या में ई-रिक्शा चल रहे हैं, जिनमें से अधिकांश के पास परमिट नहीं है। ट्रैफिक पुलिस ने लिंक रोड-1, वीआईपी रोड और बोट क्लब क्षेत्र में ई-रिक्शा की आवाजाही पर 23 जुलाई से एक सप्ताह के लिए रोक लगाई है। अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रायल फेज है, जिसके आधार पर आगे स्थायी रूट चार्ट तैयार किया जाएगा।