दिल्ली के रामलीला मैदान में SSC छात्रों पर लाठीचार्ज, राहुल गांधी ने कहा- ये डरपोक सरकार की पहचान

दिल्ली के रामलीला मैदान में SSC परीक्षा में अनियमितताओं के विरोध में बड़ा प्रदर्शन जारी है. हजारों छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया, पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. राहुल गांधी ने सरकार पर युवाओं के अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया, जबकि खरगे ने भाजपा पर शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने का आरोप लगाया.
दिल्ली के रामलीला मैदान में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा में सामने आई अनियमितताओं के विरोध में अभ्यर्थियों का बड़ा आंदोलन जारी है. इसमें हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स और टीचर शामिल हैं. रविवार को आंदोलन के दौरान पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. इसी मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज शर्मनाक है.