ब्रेकिंग
रिश्तों का कत्ल! जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों को पीट-पीटकर मारा, तीसरे की हालत गंभीर, वारदात का दहल... दर्दनाक सड़क हादसा: MP के मंदसौर में बेकाबू होकर एंबुलेंस पुलिया से नीचे जा गिरी, दो लोगों ने तोड़ा ... इंदौर के डॉक्टर्स को सलाम! दोनों किडनी फेल होने पर 10 साल के बच्चे को दी 'नई जिंदगी', मानवता की मिसा... धार्मिक ग्रंथ जलाने से बवाल: छतरपुर में तनाव, साजिश के तहत हुआ कृत्य, पुलिस ने 6 लोगों पर दर्ज की FI... दमोह में हैरान करने वाला मंजर! कोबरा ने निगल लिया जिंदा सांप, सर्पमित्र ने 'उल्टा लटकाकर' ऐसे निकाला... हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला: 'मेरे पति की कीमत ₹5 करोड़ लगाई गई', पत्नी ने कटनी की महिला पर लगाया गंभ... संत का अपमान! मंदिर में बकरियां चराने से रोका तो साधु की काट दी चोटी, संत समाज में आक्रोश, दी बड़ी च... मध्य प्रदेश में हलचल! RSS प्रमुख मोहन भागवत जबलपुर पहुंचे, अखिल भारतीय बैठक में लेंगे हिस्सा अयोध्या में फिर भव्य आयोजन! पीएम मोदी करेंगे राम मंदिर पर ध्वज स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा जैसा उत्साह विराट का संघर्ष: ऑस्ट्रेलिया के सामने 13वीं गेंद पर खुला खाता, खुद ही हँसने लगे किंग कोहली, रिएक्शन ...
महाराष्ट्र

सतारा डॉक्टर सुसाइड केस: पीजी रूम का मालिक गिरफ्तार, सुसाइड नोट में लिखा था नाम और मौत का राज़

महाराष्ट्र के सतारा जिले में महिला डॉक्टर की सुसाइड मामले में पुलिस की कार्रवाई सामने आई है. पुलिस ने प्रशांत बनकर नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मृतका ने अपने हाथ पर लिखे सुसाइड नोट में प्रशांत का नाम लिखा था. अभी इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं. महिला डॉक्टर की सुसाइड के बाद इलाके में गुस्से का माहौल है. पुलिस का कहना है कि वह बाकी आरोपियों को भी जल्द पकड़ लेगी.

सतारा के फलटण स्थित उपजिला अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर संपदा मुंडे ने गुरुवार देर रात आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, डॉ. संपदा मुंडे ने फलटण शहर के एक होटल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. इस घटना ने जिला सहित पूरे राज्य के मेडिकल विभाग को हिलाकर रख दिया. डॉक्टर ने आत्महत्या से पहले अपने हाथ की हथेली पर सुसाइड नोट लिखा था.

इसमें उन्होंने एक पुलिस उपनिरीक्षक (PSI) गणेश बडने पर चार बार बलात्कार करने और प्रशांत बनकर नाम के व्यक्ति पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे. सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से वह पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के बीच विवाद में उलझी हुई थी. इन्हीं बातों से परेशान होकर डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया. सुसाइड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम का कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

कार्रवाई की उठ रही मांग

इसके बाद युवा महिला डॉक्टर का अंतिम संस्कार शुक्रवार देर रात बीड जिले के वडवानी तालुका के कवड़गांव में गमगीन माहौल में किया गया. भावुक परिस्थितियों में, उनके पार्थिव शरीर को फलटण से वडवानी लाया गया, जहां बड़ी संख्या में गांव वालों, रिश्तेदारों और दोस्तों ने उन्हें श्रद्धांजलि दीं. इस दुखद मौत से व्यापक शोक व्याप्त है और कथित तौर पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है.

आरोपी प्रशांत अरेस्ट

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्रशांत बनकर नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. डॉक्टर युवती ने अपनी हथेली पर लिखी सुसाइड नोट में प्रशांत बनकर पर मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. प्रशांत बनकर उस पीजी रूम का मालिक बताया जा रहा है, जिसमें महिला डॉक्टर किराए पर रहती थीं. इस मामले में अभी अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई है.

Related Articles

Back to top button