IND vs NZ: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका! अचानक सीरीज से बाहर हुआ यह मैच विनर खिलाड़ी, वर्ल्ड कप पर भी खतरा

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमों का आमना-सामना 5 मैचों की टी20 सीरीज में होगा. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी सीरीज के शुरुआती 3 मैचों से बाहर हो गया है. हालांकि, बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. वहीं, आखिरी दो मैचों में इस खिलाड़ी की वापसी हो सकती है, लेकिन इसका फैसला चोट के आधार पर होगा.
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को लेकर एक बुरी खर सामने आई है. राजकोट में 7 जनवरी को टेस्टिकुलर टॉर्शन की समस्या के लिए सर्जरी कराने के बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज करते हुए बताया कि तिलक की सर्जरी सफल रही और उन्हें गुरुवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल गई. वह स्थिर हैं और रिकवरी अच्छी चल रही है. शुक्रवार को वह हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे. डॉक्टरों के मुताबिक, लक्षण पूरी तरह ठीक होने और घाव भरने के बाद ही वे शारीरिक ट्रेनिंग शुरू करेंगे. इसके बाद धीरे-धीरे स्किल आधारित प्रैक्टिस में लौटेंगे.
टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि तिलक पहले तीन टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाएंगे. सीरीज के आखिरी दो मैचों में उनकी भागीदारी उनकी रिकवरी पर निर्भर करेगी. अगर ट्रेनिंग और स्किल सेशन में वह तय मानकों पर खरे उतरते हैं, तभी उन्हें मैदान पर उतारा जाएगा. बता दें, यह सीरीज 21 जनवरी से नागपुर में शुरू हो रही है. तिलक की गैरमौजूदगी में मिडिल ऑर्डर के लिए टीम को बाकी विकल्पों पर विचार करना पड़ सकता है. क्योंकि पिछले कुछ समय से टी20 टीम में तिलक नंबर-3 और 4 पर खेलते हुए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
पहले तीन टी20 मैचों के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.






