रफ्तार का कहर: 120 की स्पीड, शराब का नशा और सड़क पर मौत बनकर दौड़ी ऑडी

राजस्थान के जयपुर में तेज रफ्तार, शराब का नशा और सड़कों पर कार रेसिंग ने ऐसा तांडव मचाया कि कुछ ही पलों में खुशहाल सड़क खौफनाक मंजर में तब्दील हो गई. लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में करीब 16 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई. हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे और आशंका जताई जा रही है कि चारों नशे की हालत में थे.
दरअसल, ये घटना मानसरोवर की पत्रकार कॉलोनी में हुई, जहां कार रेसिंग काल बन गई. वंदे मातरम सर्किल की ओर से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से कार दौड़ती हुई आई और बेकाबू होकर एक के बाद एक 10 ठेलों को टक्कर मार दी. इस दौरान कार 16 लोगों को कुचलकर निकल गई. सिर्फ ठेलों को टक्कर मारकर भी कार नहीं रुकी, टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑडी 100 फुट दूर एक पेड़ से टकराकर रुकी.
एक ठेले वाले की घटना में मौत
जोरदार टक्कर होते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. लोग खाना खा रहे थे और अचानक हुए हादसे से लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, हर तरफ डर और दहशत का माहौल बन गया. एक ठेले वाले की इस घटना में मौत हो गई, जिसकी पहचान भीलवाड़ा के रहने वाले रमेश के रूप में हुई है. घटनास्थल से रमेश को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि कार में हादसे के दौरान चार लोग सवार थे. इनमें से पप्पू नाम के कार सवार और एक पुलिसकर्मी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं कार चालक दिनेश अभी फरार है. पुलिस ने बताया कि हादसा करने वाली कार एक ट्रस्ट के नाम पर है. ये ऑडी दमन दीव के श्री रामाकृष्ण चेरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर रजिस्टर्ड है. चुरू के रहने वाले दिनेश ने तीन महीने पहले ही ये कार खरीदी थी.
‘कार की स्पीड 120 किलोमीटर थी’
कार में सवार सभी लोगों के फोन कार से ही मिले हैं. पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है. पप्पू ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पहले दिनेश ने उसे पत्रकार कॉलोनी के पास बुलाया और फिर कार से खरबास सर्किल की ओर निकल पड़ा. कार की स्पीड 120 किलोमीटर थी. मैंने कई बार उसे स्पीड धीमी करने के लिए कहा, लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी, जिस कार से रेसिंग हो रही थी. हादसे के बाद वह तुरंत वापस घूम गई.
हादसे में घायल लोगों की पहचान जालौर के रहने वाले पारस, प्रताप नगर के रहने वाले मृदुल, राकेश, राजेंद्र, मालपुरा के रहने वाले दीपक, भीलवाड़ा के रहने वाले हेमराज, अलवर के रहने वाले छोटे लाल मीणा, रवि जैन, प्रकाश, आशीष और दीवान के रूप में हुई है. हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है. घटनास्थल पर इकट्ठे होकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, अधिकारियों के समझाने के बाद वह शांत हो गए.






