ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
विदेश

श्रीलंकाई नौसेना के ठिकानों में कोरोना वायरस की घुसपैठ

कोलंबो। कोविड-19 के संकट का सामना कर रही दुनिया के तमाम देशों में लॉकडाउन जारी है जिससे सभी जगह की अर्थव्‍यवस्‍था चरमराई हुई है। वैसे तो श्रीलंका में इस वायरस का संक्रमण और देशों की तुलना में कम है लेकिन यहां की नौसेना ही संक्रमित हो गई है जो गंभीर चिंता का विषय है।

श्रीलंका में 548 सक्रिय संक्रमण के मामले हैं जिसमें से 327 नौसेना के ठिकानों में हैं। यह जानकारी अधिकारियों की ओर से मंगलवार को मिली। यहां इस घातक वायरस ने अब तक 8 लोगों की जान ले ली है और कुल संक्रमण के मामले 752 हैं। आर्मी चीफ जनरल शवेंद्र सिल्‍वा (Shavendra Silva) ने मंगलवार को बताया, ‘सोमवार को 33 नए पॉजिटिव मामले आए हैं जिनमें से 31 मामले नौसेना के हैं जो वेलिसारा कैंप (Welisara camp) के हैं। दो मामले इनके ही संपर्क में आए लोगों के हैं।’

संभावना जताई गई है कि कोविड-19 संक्रमण वेलिसरा कैंप में एक छापेमारी के जरिए पहुंचा है। नौसेना के ये नाविक अपने घर भी गए जिसके कारण यह संक्रमण आगे बढ़ा। सिल्‍वा ने बताया कि अब तक देश में 752 पॉजिटिव केस हैं। बता दें कि यहां पहला संक्रमण का मामला मार्च महीने में आया था। हालांकि अब तक 752 तके से 194 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

आर्मी चीफ ने बताया कि फिलहाल नेवी के नाविकों के 1,008 से अधिक संबंधी क्‍वारंटाइन में हैं। देश के राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने सोमवार को आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने का संकेत दिया। उन्‍होंने 120 विकासशील देशों के फोरम NAM में बताया कि श्रीलंका में इस महामारी का संक्रमण धीमा है इसलिए यहां लॉकडाउन में छूट देने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि सभी गतिविधियों को हेल्‍थ गाइडलाइंस के साथ शुरू किया जाएगा। पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से शुरू हुए नॉवेल कोरोना वायरस ने दुनिया भर में अब तक 250,000 जिंदगियां ले ली हैं वहीं 35 लाख लोगों को संक्रमित कर दिया है।
.

Related Articles

Back to top button