ब्रेकिंग
हांसी में शामिल होंगे इस विधानसभी क्षेत्र के 110 गांव, CM सैनी ने किया ऐलान.... लुवास पलवल में खोलेगा पशु विज्ञान केंद्र, किसानों व पशुपालकों को होगा फायदा हरियाणा: सड़कों से हटेंगे खतरनाक साबित हो रहे बिजली के पोल, संबंधित विभागों से वसूला जाएगा खर्चा हांसी में स्कूटी की बैटरी फटने के कारण घर में लगी भीषण आग, पति की मौत...पत्नी व बच्चे झुलसे चार बच्चों की हत्यारोपी पूनम जज से बोली- लड़ना चाहती हूं मुकदमा...पति और सास से मिल्ने की जाहिर की इ... इस जिले में 2500 करोड़ रुपये खर्च कर बिछाई जाएगी 104 किमी लंबी रेलवे लाइन, सफर हो जाएगा आसान आजाद हिंद एक्सप्रेस में आग लगने से मचा हड़कंप, चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन भाजयुमो जिला अध्यक्षों की घोषणा जल्द, प्रदेश के सभी संभागों से सौंपा गया तीन-तीन नामों का पैनल सूरजपुर में एक करोड़ से ज्यादा का 3513 क्विंटल धान जब्त नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी को झटका, कांग्रेस ने रायपुर में भाजपा कार्यालय का किया घेराव
मनोरंजन

दीपिका बोलीं- हमें रॉयल्टी मिलनी चाहिए, अगर हम ना हो तो आज आप रामायण नहीं देख पाते

नई दिल्ली। दूरदर्शन पर रामांनद सागर की रामायण के प्रसारण के बाद अब इसके एक्टर्स भी सुर्खियों में हैं। रामायण ने दूरदर्शन पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसे काफी पसंद भी किया गया। यहां तक कि रामायण के प्रसारण ने कई रिकॉर्ड भी बना दिए हैं। अब रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका च‍िलखलिया ने रॉयल्टी को लेकर अपना पक्ष रखा है। दीपिका का कहना है कि हमें रॉयल्टी मिलनी चीहिए और सरकार को हस्तक्षेप करके हमें रॉयल्टी देनी चाहिए’मिलनी चाहिए रॉयल्टी’

पिंकविला से बातचीत में दीपिका ने रॉयल्टी को लेकर कहा कि मैं इसे लोगों से इस बारे में बात कर रही हूं कि मुझे लगता है कि हमें रॉयल्टी मिलनी चाहिए। दीपिका का कहना है, ‘उन्हें हमें रॉयल्टी देनी चाहिए क्योंकि यह इसलिए नहीं कि हमनें रामायण की है, यह इसलिए की क्योकि हमनें रामायण को आजतक जिंदा रखने के लिए अपना 30 साल का करियर दे दिया है। मुझे लगता है कि उन्हें हमें देना चाहिए, मुझे नहीं पता यहां यह कैसे काम करता है।’

‘सरकार को करना चाहिए हस्तक्षेप’

आगे उन्होंकहा, ‘मुझे लगता है सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और हमें रॉयल्टी देनी चाहिए। उन्होंने रामायण से शुरू करना चाहिए। हमनें एक बड़े हिस्से का योगदान दिया है और अगर हम नहीं होते तो आप रामायण आज तक नहीं देख पाते। इसलिए, हमें रॉयल्टी दी जानी चाहिए।’ रिपोर्ट्स के अनुसार, रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल का कहना है कि जब रामायण कॉमर्शियली इतना अच्छा कर रही है तो हमें रॉयल्टी जरूर मिलनी चाहिए।

बता दें कि लॉकडाउन में रामयाण को दोबारा प्रसारण किया गया और रामायण की वजह से दूरदर्शन भी टीआरपी की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गया। यहां तक कि 16 अप्रैल के एपिसोड ने तो विश्व रिकॉर्ड भी बनाया, क्योंकि इस दिन रामायण के एपिसोड को 7.7 करोड़ लोगों ने देखा था। वहीं, रामायण के साथ ही महाभारत और कई अन्य पुराने कार्यक्रम भी दूरदर्शन पर काफी देखे गए हैं।

Related Articles

Back to top button