ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
खेल

भारतीय टीम के नाम है वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारतीय टीम मौजूदा समय में आइसीसी वनडे रैंकिंग में भले ही दूसरे पायदान पर हो, लेकिन भारतीय टीम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की कितनी दमदार टीम इस बात के आंकड़े गवाह हैं। पिछले करीब दो-ढाई दशक में देखा गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, इस बीच सिर्फ एक बार वनडे विश्व कप जीतने में सफलता हासिल की है, लेकिन टीम इंडिया हर बार एक दावेदार के रूप में टूर्नामेंट खेलती है।

भारतीय टीम के नाम ऐसा ही एक रिकॉर्ड है, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। दरअसल, भारतीय टीम के बल्लेबाज ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 100 या इससे ज्यादा रन की साझेदारी करने का कीर्तिमान स्थापित किया हुआ है। इस मामले में आइसीसी वनडे रैंकिंग की मौजूदा नंबर वन टीम इंग्लैंड और सबसे ज्यादा 5 बार विश्व कप का खिताब जीतने वाले इंग्लैंड की टीम कोसों दूर हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया फिर भी भारतीय टीम का पीछा कर रही है।

भारतीय टीम ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 446 बार शतकीय साझेदारी की है, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम है, लेकिन दोनों टीमों के बीच का फासला काफी अधिक है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अब तक 389 बार शतकीय साझेदारी की है। इसके बाद कोई भी टीम 350 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है, जो दर्शाता है कि भारतीय टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन बाकी टीम उतनी प्रभावशाली नहीं हैं।

31 अगस्त 2017 को भारतीय टीम ने 400वीं बार 100 या इससे ज्यादा रन की साझेदारी वनडे क्रिकेट में की थी, जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 219 रन की साझेदारी की थी। उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम 366 शतकीय साझेदारियों के साथ दूसरे और 270 शतकीय साझेदारियों के साथ श्रीलंकाई टीम तीसरे नंबर पर थी। इतना ही नहीं, किसी एक जोड़ी द्वारा सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड भी भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम है।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 100 रन की साझेदारी

446 बार- भारत

389 बार- ऑस्ट्रेलिया

Related Articles

Back to top button