ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस के साथ ही वालिंटियर भी लाकडाउन में दे रहे समझाइश

बिलासपुर।  प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। जिले में छह मई तक लाकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। चौक चौराहे में पुलिस के सहयोग के लिए पुलिस मित्र के रूप में वालिंटियर तैनात किए गए हैं।

जिले में सोमवार को लाकडाउन की मियाद पूरी हो रही थी। यहां अब तक पांच शिक्षकों की मौत हो चुकी है, और कई संक्रमित हो गए हंै। लाकडाउन के कारण मरवाही में सभी दुकाने बंद हैं। किराना व्यवसायी आर्डर लेकर सामान पहुंचा रहे हैं। वहीं फल वाले भी आर्डर लेकर घरों घर सप्लाई कर रहे हैं। सब्जी वाले घूम घूमकर लोगों को घर-घर सब्जी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद भी अभी भी लोग बिना काम के घूमते हैं।

इसे देखकर पुलिस प्रशासन के द्वारा पुलिस मित्र के सहयोग से थाना मरवाही के सामने लोगों को रोको-टोको अभियान के तहत बिना काम के नहीं घूमने की सलाह दी जा रही है ताकि आम लोगों को परेशानी से निजात मिल सके। प्रशासन के द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर टीका अवश्य लगवाएं। कोरोना को हराने का एकमात्र उपाय टीका लगवाना, मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाए रखना है, व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी का पालन करना है। छीकते और खांसते समय मुंह को रुमाल से ढकंे। लाकडाउन का पालन करें।

मरवाही थाने में किया गया 40 वालिंटियर नियुक्त: कोविड 19 के संक्रमण पूरी रफ्तार से बढ़ते जा रहा है। इसे देख एसपी सूरज सिंह परिहार द्वारा जिले के सभी थाने में वालेंटियर नियुक्ति करने का आदेश दिए थे। इसमें मरवाही थाना पुलिस द्वारा 40 वालेंटियर की नियुक्ति की गई है ।

ये सभी पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर कार्य करेंगे और मरवाही थाने द्वारा जितने भी प्वाइंट बनाए गए हंै। इसमें 24 घंटे अलग अलग पाली में ड्यूटी करंेगे।

वालेंटियर अलग-अलग प्वाइंट में छत्तीसगढ़ बार्डर में पुलिस एवं सरकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्य करंेगे। वालेंटियर मरवाही थाने के अंतर्गत आसपास के सभी क्षेत्रों की बखूबी जानकारी रखते हों। वे पुलिस कर्मियों के साथ-साथ कोविड-19 के टीकाकरण में लगे कर्मचारियों को अपना पूरा सहयोग देंगे। वालंेटियर के सहयोग से हर टीकाकरण केंद्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण में सहुलियत होगी। इस अवसर पर मरवाही के एसडीओपी गौरव मंडल मरवाही थाना प्रभारी एवं मरवाही पुलिस कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button