विदेश
हमलावर ने पूरे परिवार पर चला दी गोलियां, 5 लाेगाें की मौत, 2 घायल

चिप्पेवा फॉल्सः अमेरिका के विस्कॉन्सिन शहर में एक हमलावर ने एक परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर वह पास के एक घर पर गया और वहां भी उसने लोगों पर गोलियां चलाईं। शेरिफ के अधिकारियों ने यह जानकारी दी हैं। अधिकारियों ने बताया कि यहां से लगभग 14.5 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिमी विस्कोन्सिन में गोलीबारी की घटना में संदिग्ध सहित कुल 5 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
शेरिफ जेम्स कॉवेल्स्की ने एक टीवी चैनल को बताया कि अधिकारियों ने हमलावर और एक अन्य व्यक्ति को रात लगभग 10:30 बजे लेक हॉली में मृत पाया। लेक हॉली में एक घर पर हुई गोलीबारी में घायल हुए 2 अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।