ब्रेकिंग
खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर मिलेगी 20 परसेंट की छूट दिल्ली: झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव, गाड़ियों की रफ्तार भी थमी
मनोरंजन

बंद होने वाला है ‘द कपिल शर्मा शो’, कपिल शर्मा का शो होगा ऑफ एयर

 ये शो जल्द ही ऑफ एयर हो सकता है। ये सुनकर आपको और भी झटका लग सकता है, कि इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि खुद कपिल शर्मा हैं। हाल ही में ये दिग्गज कॉमेडियन “द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को प्रमोशन के लिए शो में नहीं बुलाने को लेकर भी विवादों में थे, पर जो भी हो, वीकेंड पर कपिल के कॉमेडी शो का इंतजार करने वालों के लिए ये खबर काफी दिल तोड़ने वाली है।

कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें कनाडा टूर के बारे में फैंस के साथ जानकारी शेयर की गई। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा- ‘साल 2022 में अपने यूएस-कनाडा टूर के बारे में घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है, जल्द ही आप लोगों से मिलना होगा।’

इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर कपिल के शो के जल्द बंद होने की खबरें वायरल होने लगीं। हालांकि कपिल ने ऐसी किसी भी खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। द कपिल शर्मा शो के मेकर्स शो का प्रसारण बंद करने वाले हैं। वहीं कॉमेडियन अपने इस कॉमेडी शो से एक छोटा ब्रेक लेंगे और अपनी दूसरी प्रोफशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने के तुरंत बाद वापस आ जाएंगे।

 ‘कपिल ने हाल ही में यूएसए और कनाडा दौरे की घोषणा की, जो जून में शुरू होगा और जुलाई की शुरुआत तक चलेगा, इसलिए टीम उसमें व्यस्त होगी। इसके अलावा, उनके पास कुछ अन्य कार्य प्रतिबद्धताएं भी हैं, और यह सब हाथ में लेकर उन्होंने शो से एक छोटा ब्रेक लेने और फिर कुछ महीनों बाद एक नए सीज़न के साथ लौटने के बारे में सोचा है।’

Related Articles

Back to top button