ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
व्यापार

जनधन खाते और आधार कार्ड को जल्द से जल्द कराएं लिंक, मिलेगा 1.3 लाख का फायदा!

Aadhaar Jhan Dhan Account Link: जनधन खाते में खाताधारक को रूपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card) की सुविधा भी मिलती है. इस कार्ड में 1 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है.

PMJDY Aadhaar Link: केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2014 में प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना के दर्वारा सरकार ने देश के हर वर्ग को बैंकिंग व्यव्सथा से जोड़ने की कोशिश की है. पहले देश का एक बड़ा वर्ग था जो बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ा हुआ नहीं था.लेकिन, इस योजना की शुरुआत के बाद से अब लगभग हर देशवासी के पास बैंक खाता है. जनधन खाता एक जीरो बैलेंस खाता है जिसमें सरकार लोगों को कई तरह की योजनाओं का लाभ सीधे खाते में ट्रांसफर करती है.  जनवरी 2022 के आकड़ों के मुताबिक अबतक देश में कुल 44.23 करोड़ बैंक अकाउंट जनधन योजना के अंतर्गत खोले जा चुके हैं.

इन 44.23 करोड़ अकाउंट्स में से 33.9 करोड़ खाते सार्वजनिक क्षेत्र के बैकों में खोले गए हैं. वहीं 8.05 अकाउंट्स ग्रामीण बैंक और 1.28 अकाउंट्स प्राइवेट बैंकों में खोले गए हैं. इस अकाउंट में सरकार लोगों को डेरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के अलावा डेबिट कार्ड की सुविधा भी देती है. लेकिन, आपको बता दें कि कि जनधन अकाउंट्स को आधार कार्ड से लिंक करना बेहद जरूरी है. ऐसा न करने पर आपको लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है. तो चलिए जानते हैं आधार कार्ड और जनधन खाते को लिंक करना क्यों जरूरी है और दोनों को लिंक करने का प्रोसेस क्या है-

आधार कार्ड और जनधन खाते को लिंक करने पर मिलते हैं यह लाभ-जनधन खाते में खाताधारक को रूपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card) की सुविधा भी मिलती है. इस कार्ड में 1 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है. लेकिन, खाताधारक का नॉमिनी इस बीमा कवर का लाभ तभी उठा सकता है जब उसने अपने खाते को आधार कार्ड से लिंक करा रखा हो. डेबिट कार्ड के अलावा 30 हजार रुपये का अलग से एक एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस का लाभ भी खाताधारक को मिलता है. ऐसे में आप जल्द से जल्द जमधन खाते को आधार कार्ड से लिंक कराएं.

आधार कार्ड और जनधन खाते को लिंक करने का प्रोसेस–दोनों को लिंक करने के लिए सबसे पहले उस बैंक में जाएं जहां आपको खाता लिंक कराना है.-आप बैंक जाते वक्त अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी लेकर जाएं.-यहां आपको दोनों को लिंक करने के लिए एक फॉर्म फिल करना होगा.-इसके बाद बैंक आपके आधार कार्ड और जनधन खाते को लिंक कर देगा.-इसके अलावा आप मोबाइल SMS के जरिए भी लिंक कर सकते हैं.-इसके लिए आपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजें. इसके लिए UIDआधार नंबरअकाउंट नंबर लिखकर 567676 नंबर पर सेंड कर दें.-इसके बाद आपका आधार और जनधन खाता लिंक हो जाएगा.-इसके आलावा आप बैंक ATM से भी दोनों को लिंक कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button