Bigg Boss 13: आरती सिंह और विशाल आदित्य सिंह ने शो में की शादी! ऐसे हुआ सेलिब्रेशन

नई दिल्ली। ‘चंद्रकांता’ के लीड एक्टर और डांसिंग रिएलिटी शो ‘नच बलिए 9’ के एक्स कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह ने हाल ही में ‘बिग बॉस 13’ में एंट्री ली है। विशाल के आने से घर में हलचल पैदा हो गई है। जहां एक तरफ उनके आने से कुछ घरवाले इनसिक्योर फील कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि विशाल एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टें हैं, तो वहीं कई कंटेस्टेंट से विशाल की अच्छी दोस्ती हो रही है। जिन कंटेस्टेंट से विशाल की अच्छी दोस्ती देखी जा रही है उनमें से एक है आरती सिंह।
आरती और विशाल के बीच शो में एक अच्छी बॉन्डिंग देखी जा रही है। मंगलवार के एपिसोड में दिखाया गया कि, आरती, शहनाज़ के सामने ये कन्फेस करती हैं कि उनके एक दोस्त ने कहा था कि विशाल ‘बिग बॉस 13’ में आने वाला है, अगर वो आए तो तुम उससे दोस्ती करना। जिसके बाद शहनाज़ ये बात घरवालों के बता देती हैं। इसके बाद घरवालों के दिमाग में एक मस्ती सूजती है और सभी लोग आरती और विशाल की शादी करावाते हैं।
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर इस शादी की एक झलक भी शेयर की है, जिसमें आरती और विशाल के बीच अच्छी कैमिस्ट्री नज़र आ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि विशाल आरती से पूछते हैं ‘आरती क्या तुम मुझसे प्यार करती हो’। इसके बाद घरवाले दोनों की शादी करवा रहे हैं। हालांकि ये शादी से लेकर सब कुछ एक मस्ती है। लेकिन इसका वीडियो काफी फनी है।