ब्रेकिंग
पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन? बिहार: नौकरी हो तो ऐसी! घर बैठी रही नर्स, तीन साल तक आती रही सैलरी, इंक्रीमेंट भी मिला कहीं चलेगी लू तो कहीं होगी बारिश, जानें-देशभर में गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम न खोले जाएंगे गेट और न होगी कोई सेरेमनी…अटारी बॉर्डर पर PAK के साथ सभी रस्म खत्म पुलिस के जाल में फंस गई अशरफ की पत्नी! पहुंची हाईकोर्ट, लगाई ‘न्याय’ की गुहार पहलगाम आतंकी हमला इंटेलिजेंस फेलियर, तेजस्वी यादव ने पूछा- यह किसकी है जिम्मेदारी? सीमा हैदर नहीं जाएगी पाकिस्तान! पहलगाम हमले के बाद वकील एपी सिंह का दावा, बताया अलग मामला 800 कैंटीन, 500 रुपये में रुकने का इंतजाम… केदारनाथ धाम के रास्तों पर मिलेंगी ये सुविधाएं खच्चर वाले बनकर आए थे आतंकी… स्केच देख मॉडल एकता तिवारी ने दो को पहचाना, बताया- कैसे बना रहे थे प्ला... ये तुम्हारे बच्चे हैं… जब ‘नजाकत’ से आतंकियों ने पूछा, जान जोखिम में डाल बचाई पर्यटकों की जिंदगी
हिमाचल प्रदेश

पहलगाम हमले के बाद देश में रोष, दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में मन रहा ‘जश्न’ मंगाया केक

जम्मू-कश्मीर के बेहद खूबसूरत पहलगाम में एक आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो जाने के बाद देश के अंदर खासा रोष है. देश में पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिए जाने की मांग की जा रही है. इस बीच भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में काफी कमी लाने का ऐलान किया है. वहीं दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में केक मंगाया गया है. हालांकि केस किसलिए और किन वजहों से मंगाया गया है, यह साफ नहीं हो सका है.

श्रीनगर और दिल्ली में आतंकी हमले के बाद बैठकों का दौर लगातार जारी है, इस बीच दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के अंदर एक शख्स केक लेता जाता हुआ दिखा. इस पर जब सवाल किया गया कि वो केक लेकर किसलिए अंदर जा रहा है. उस शख्स ने कोई जवाब नहीं दिया.

किसने और किसलिए मंगाया केक

वहां पर मौजूद पत्रकारों ने शख्स से कई तरह के सवाल किए कि वो कौन है, और किसके लिए केक ले जा रहा है, या फिर दूतावास के अंदर क्या कोई पार्टी चल रही है या फिर किसने ये केक मंगवाया है, लेकिन उस शख्स ने कोई जवाब नहीं दिया. वह चुपचाप इधर-उधर जाता रहा और बाद में कमीशन के अंदर चला गया.

पुलिस ने दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास के पास लगाए गए बैरिकेड्स हटा दिए हैं. इस बीच भारत ने एक पाकिस्तान के खिलाफ एक और सख्ती दिखाई है. भारत में पाकिस्तान सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है.

48 घंटे के अंदर छोड़ना होगा देश

दूसरी ओर, भारत में रह रहे पाकिस्तानी लोग देश छोड़कर अपने वतन जाने लगे हैं. भारत सरकार की ओर से इन लोगों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक के बाद देर शाम विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि एक मई तक राजनयिक संबंधों में और कटौती की जाएगी. इसके तहत पाकिस्तानी और भारतीय दूतावासों में तैनात लोगों की कुल संख्या घटाकर 55 से 30 कर दी जाएगी.

साथ ही पाकिस्तानी लोगों के भारत छोड़ने के बारे में मिस्री ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सार्क वीजा छूट योजना के तहत देश में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को अगले 48 घंटों के अंदर भारत छोड़ना होगा.

Related Articles

Back to top button