ब्रेकिंग
पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन? बिहार: नौकरी हो तो ऐसी! घर बैठी रही नर्स, तीन साल तक आती रही सैलरी, इंक्रीमेंट भी मिला कहीं चलेगी लू तो कहीं होगी बारिश, जानें-देशभर में गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम न खोले जाएंगे गेट और न होगी कोई सेरेमनी…अटारी बॉर्डर पर PAK के साथ सभी रस्म खत्म पुलिस के जाल में फंस गई अशरफ की पत्नी! पहुंची हाईकोर्ट, लगाई ‘न्याय’ की गुहार पहलगाम आतंकी हमला इंटेलिजेंस फेलियर, तेजस्वी यादव ने पूछा- यह किसकी है जिम्मेदारी? सीमा हैदर नहीं जाएगी पाकिस्तान! पहलगाम हमले के बाद वकील एपी सिंह का दावा, बताया अलग मामला 800 कैंटीन, 500 रुपये में रुकने का इंतजाम… केदारनाथ धाम के रास्तों पर मिलेंगी ये सुविधाएं खच्चर वाले बनकर आए थे आतंकी… स्केच देख मॉडल एकता तिवारी ने दो को पहचाना, बताया- कैसे बना रहे थे प्ला... ये तुम्हारे बच्चे हैं… जब ‘नजाकत’ से आतंकियों ने पूछा, जान जोखिम में डाल बचाई पर्यटकों की जिंदगी
हिमाचल प्रदेश

खच्चर वाले बनकर आए थे आतंकी… स्केच देख मॉडल एकता तिवारी ने दो को पहचाना, बताया- कैसे बना रहे थे प्लान

कश्मीर में अनंतनाग के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा इनपुट सामने आया है. पहलगाम से वापस लौटी मॉडल एकता तिवारी ने दावा किया है कि जिन आतंकियों का स्कैच सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया है, उनमें से दो खच्चर वाले हैं. इन्हीं के साथ वह पहलगाम गई थी, जहां इन्होंने उसके साथ बदसलूकी भी की थी. एकता तिवारी के मुताबिक उन्हें इन खच्चर वालों की हरकतें संदिग्ध लगी थीं, इसलिए उसने इनका वीडियो बना लिया था. अब आतंकियों का स्कैच देखने के बाद उन्हें पता चला कि वह मौत के मुंह में से निकलकर आई हैं.

एकता तिवारी के मुताबिक आतंकियों का स्कैच देखकर वह चौंक गई थी.उसने तत्काल सीएम हेल्पलाइन 1076 पर कॉल कर पूरी घटना की जानकारी दे दी है. कहा कि उसे खच्चर पर ले जाने वाले दोनों लोगों की तस्वीर आतंकियों के स्कैच से पूरा मिल रही है. बताया कि इन आतंकियों ने कुरान न पढ़ने और रुद्राक्ष की माला पहनने को लेकर उनके साथ बदसलूकी की थी. इस संबंध में एकता ने CISF में तैनात अपने रिलेटिव को सूचित कर दिया था. एकता के मुताबिक इनमें से एक खच्चर वाला जूते में कीपैड वाला फोन छिपाकर रखा था.

प्लान-बी था यह आतंकी हमला

वह बार-बार इस फोन को निकालता और किसी से बात करने के बाद उसे वापस जूते में छिपा लेता था. एकता के मुताबिक उसने आतंकियों को बात करते हुए सुन लिया था. वह किसी से कह रहा था कि ब्रेक फेल नहीं हो पाया. घाटी में 35 बंदूकें भेजवा दी है. एकता के मुताबिक पहलगाम में आतंकी हमला इनका प्लान-B था. इनके प्लान-A में किसी गाड़ी का ब्रेक फेल करना था. पहलगाम से लौटकर अपने घर पहुंची एकता ने आतंकियों का स्कैच देखने के बाद टीवी9 से बातचीत की. बताया कि तीन में से दो आतंकी तो खच्चर वाला बनकर उनके साथ ही पहलगाम गए थे.

20 लोगों के ग्रुप में गई थी पहलगाम

इस दौरान इन आतंकियों ने उनके और उनके भाई का धर्म पूछा और कुरान नहीं पढ़ने और रुद्राक्ष पहनने को लेकर उनके साथ बदसलूकी की. बैंक की नौकरी छोड़कर मॉडलिंग कर रही एकता तिवारी ने बताया कि 13 अप्रैल को वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ मां वैष्णो देवी यात्रा पर निकली थी. यहां से 16 अप्रैल को वह अपने ग्रुप के साथ सोनमर्ग, श्रीनगर की ओर निकल गए और 20 अप्रैल को वह पहलगाम पहुंची थी. एकता के साथ उनके पति, दो बच्चे, भाई के अलावा दोस्तों सहित कुल बीस लोग थे. एकता ने बताया कि उसने पहलगाम के लिए एक खच्चर वाले से बात की थी, लेकिन वह खुद ना जाकर दूसरे खच्चर वालों को उनके साथ भेज दिया था.

स्कैच में दिख रहे आतंकी ने की थी बदसलूकी

अभी वह पहलगाम से करीब छह किमी दूर थे कि एक खच्चर वाले ने पूछा कि तुम कहां से हो, उसने राजस्थान बताया तो उसने पूछा कि कभी अमरनाथ गई हो. एकता ने मना किया तो उसने कहा कि जब जाना होगा तो बता देना, वह बिना रजिस्ट्रेशन के ही पहुंचा देगा. इसी दौरान उसने पूछा कि तुम लोग कुरान क्यों नहीं पढ़ते. इसके जवाब में एकता ने कहा कि उन्हें उर्दू नहीं आती तो वह बोला मैं उर्दू का टीचर हूं. फिर उसने भाई आयुष्मान के साथ रुद्राक्ष की माला को लेकर विवाद किया. जब आयुष्मान ने कहा कि इससे एनर्जी मिलती है तो वह खच्चर को सूनसान रास्ते पर ले जाने लगा. विरोध करने पर उसने भाई की कॉलर तक खींची. इस दौरान उसने एकता के ब्रेस्ट पर भी हाथ मारा.

Related Articles

Back to top button