ब्रेकिंग
खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर मिलेगी 20 परसेंट की छूट दिल्ली: झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव, गाड़ियों की रफ्तार भी थमी
मनोरंजन

इंतजार खत्म, इस दिन आएगा ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का फाइनल सीजन, पर यहां तगड़ा ट्विस्ट है

जिन पॉपुलर सीरीज का फैन्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं, उसमें मिली बॉबी ब्राउन की Stranger Things 5 भी शामिल है. साल 2022 में सीजन 4 आया था, जिसके बाद से ही पांचवें सीजन पर काम चल रहा है. अब फाइनली अमेरिकी टीवी सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के फाइनल सीजन का अनाउसमेंट हो चुका है. इसी साल के एंड में नेटफ्लिक्स पर फैन्स को पांचवां यानी फाइनल सीजन देखने को मिलेगा. नेटफ्लिक्स ने एक स्पेशल वीडियो शेयर कर डेट अनाउंस कर दी है. पर यहां एक तगड़ा ट्विस्ट है.

नेटफ्लिक्स ने यूट्यूब पर 2 मिनट का एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है. जिसके शुरुआत में ही इलेवन यानी मिली बॉबी ब्राउन की झलक देखने को मिलती है. यहां वो उसी रात के बारे में बात करती दिख रही हैं, जिसे यह बच्चे भुलाना चाहते हैं, पर कहीं न कहीं से फिर वो मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं.

कब आएगा ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का फाइनल सीजन?

बस कुछ महीनों के इंतजार के बाद नेटफ्लिक्स पर आप भी ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के फाइनल सीजन को देख पाएंगे. इस सीजन का नाम है- THE FINAL SEASON. यह पांचवां सीजन तीन अलग-अलग हिस्सों में लाया जाएगा. जिसे मेकर्स ने अलग नाम भी दिया है. जहां वॉल्यूम 1- 26 नवंबर को स्ट्रीम होगा. तो वहीं, वॉल्यूम 2- क्रिसमस पर आएगा. आखिरी वॉल्यूम को न्यू ईयर पर लाया जाएगा. इसी के साथ ही सबसे बेहतरीन सीरीज में से एक ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ खत्म हो जाएगी.

दरअसल इस 2 मिनट के प्रोमो में पहले सीजन से अबतक की छोटी-छोटी झलक दिखाई गई है. जिसे देखकर जहां कुछ लोग खुश हैं, तो कुछ काफी इमोशनल हो रहे हैं. लेकिन एक आखिरी बार इलेवन, माइक व्हीलर, गैटन मातरज्जो, लुकास, मैक्स मेफील्ड, जोनाथन बायर्स और स्टीव हैरिंग दिखाई देंगे.

कब शुरू हुई थी ये सीरीज?

Stranger Things साइंस फिक्शन के साथ ही हॉरर ड्रामा सीरीज है. जिसका पहला सीजन 15 जुलाई 2016 को रिलीज किया गया था. वहीं सीजन 2 अक्टूबर 2017 में लाया गया. उसके बाद तीसरा सीजन 2019 जुलाई में आया. वहीं, चौथा सीजन दो पार्ट में 2022 में रिलीज किया गया. अब पांचवें यानी फाइनल पार्ट की बारी है, जिसे तीन हिस्सों में लाया जाएगा. पहला नवंबर, दूसरा क्रिसमस और फिर न्यू ईयर. देखना होगा कि मेकर्स ने किस ट्विस्ट के साथ फाइनल सीजन को बनाया है. इस बार क्या कुछ देखने को मिलेगा. अब सबसे खास क्या इलेवन की शक्तियां पिछले सीजन के मुकाबले बढ़ गई है या फिर कुछ और होगा. यह तमाम सवाल फैन्स वीडियो पर कमेंट कर पूछ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button