खेल
श्रीसंत के घर में लगी आग, दरवाजा तोड़ सुरक्षित बाहर निकाले पत्नी और बच्चे

पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत के कोच्चि स्थित घर में शनिवार को आग लग गई, जिसने घर के उनके हॉल और बेडरूम को अपनी चपेट में ले लिया। ये घटना उनके एडापल्ली स्थित घर के ग्राउंड फ्लोर पर सुबह करीब 2 बजे हुई। इस घटना के समय श्रीसंत घर पर मौजूद नहीं थे, जिससे उनके परिवार के लिए घबराहट की स्थिति पैदा हो गई, लेकिन इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है, लेकिन एक पूरा कमरा जल गया है।
जब आग लगी तो उनकी पत्नी, बच्चे और दो घरेलू सहायक घर के पहले फ्लोर पर ही मौजद थे। घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने सीढ़ी के सहारे कांच के दरवाजे तोड़कर पहले फ्लोर पर मौजूद श्रीसंत के पत्नी और बच्चों को सुरक्षित निकाला और आग पर काबू पा लिया। पड़ोसियों ने श्रीसंत के घर के बाहर से धुआं निकलते देखकर थ्रिक्कारा और गांधी नगर फायर स्टेशन और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया।