हनुवंतिया में चार लोग डूबने की सूचना से मचा हड़कंप, जलाशय में पुलिस ने की तलाश, नहीं मिला कोई सुराग

जिले के जल पर्यटन केंद्र हनुवंतिया में रविवार दोपहर चार लोग डूबने की सूचना से हड़कंप मच गया। दोपहर करीब 12 बजे मूंदी थाने की डायल हंड्रेड को फोन पर किसी ने हनुवंतिया में चार लोग डूबने की सूचना दी। इस पर बीड़ चौकी और मूंदी थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जलाशय में तलाश शुरू की।
अफवाह मानी जा रही सूचना
मोटर बोट की मदद से आसपास के क्षेत्र में भी सर्चिंग की गई। सुबह से यहां कोई पर्यटक नहीं आने की जानकारी और किसी प्रकार के हादसे की जानकारी से इनकार करने पर यह सूचना अफवाह मानी जा रही है। जिस मोबाइल नंबर से डायल 100 को सूचना दी गई कि वह लगातार बंद आ रहा है। रविवार को अवकाश होने से दोपहर बाद यहां इक्का-दुक्का पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे हैं।
मूंदी थाना प्रभारी राजेंद्र नरवरिया ने बताया सूचना के आधार पर हनुवंतिया जलाशय सहित आसपास तलाश की गई है। कोई भी हादसे की जानकारी या सुराग सामने नहीं आया है। सूचना देने वाले का मोबाइल बंद आ रहा है। उसका पता लग रहे हैं। प्रथम दृष्टया यह किसी की शरारत प्रतीत हो रही है।