ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना का बढ़ा कद, झारखंड मुक्ति मोर्चा की नई कार्यकारिणी घोषित देशभर में प्री-मॉनसून, दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक होगी झमाझम बारिश… पहाड़ी राज्यों में अलर्ट देश के खिलाफ काम कर रहे सोशल मीडिया मंचों की खैर नहीं! संसदीय समिति ने उठाया कड़ा कदम 158000 लोगों को जमीन, गरीबों के खाते में हर महीने पेंशन… हरियाणा सरकार ने खोला खजाना गोरखपुर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और गाजियाबाद… 7 जिलों में बदल गए एसपी, किसे कहां मिली जिम्मेद... कटिहार में दर्दनाक हादसा: सड़क पर बिखरी मक्का और खड़ा ट्रैक्टर… कैसे बन गए 8 बरातियों की मौत की वजह? ग... BJP के अध्यक्ष में हो रही देरी! सारी तैयारी पूरी, आदेश का इंतजार, पहलगाम ने डाली बाधा महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने पीएम मोदी को रूस में दिए गए बयान की याद क्यों दिलाई? ‘पाकिस्तानी, तू कश्मीर से आया है…’ पैंट उतारकर किया प्राइवेट पार्ट पर हमला, दी धमकी; परेशान मुस्लिम ... महिला डॉक्टर को हुआ हड्डी के डॉक्टर से प्यार, पढ़ाई के बहाने कमरे पर बुलाया… बनाए जबरन संबंध; रेप पी...
मनोरंजन

मैं शाहरुख खान… रेड कार्पेट पर देना पड़ गया किंग खान को अपना इंट्रोडक्शन

मेट गाला 2025 का सभा काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. इस ग्रैंड फैशन इवेंट भारतीयों के लिए भी काफी खास था, क्योंकि बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू किया है. मैनहट्टन में हुए इस फैशन इवेंट में शाहरुख खान फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के कपड़ों में नजर आए. हालांकि, शाहरुख खान का ये डेब्यू इंटरनेशनल मीडिया उनके कुछ फैंस को खास पसंद नहीं आया. दरअसल, रेड कार्पेट पर हो रहे इंटरव्यू के दौरान एक्टर को खुद का इंट्रोडक्शन देना पड़ गया.

शाहरुख खान दुनियाभर में फेमस नाम हैं. मेट गाला में उनका ये डेब्यू काफी ऐतिहासिक रहा है, क्योंकि वो इंडियन सिनेमा के पहले मेल एक्टर हैं, जिन्होंने इस फैशन इवेंट में पार्टिसिपेट किया है. लेकिन, ये खास मौका बिना किसी कॉन्ट्रोवर्सी के नहीं रहा है. मेट गाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान को खुद का इंट्रोडक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

खुद को किया इंट्रोड्यूस

हालांकि, इस मौके पर शाहरुख खान के साथ सब्यसाची भी मौजूद थे, जो कि इस घटना से काफी नाखुश दिखे. दरअसल, शाहरुख खान ने रेड कार्पेट पर वॉक के बाद से अपना सिग्नेचर पोज दिया, जिसके बाद एक जर्नलिस्ट से उनसे खुद को इंट्रोड्यूस करने को कहा, जिस पर शाहरुख थोड़ा शॉक्ड नजर आए, लेकिन फिर उन्होंने इसे काफी अच्छे से हैंडल किया. एक्टर ने कहा मैं शाहरुख खान हूं, इसके बाद उन्होंने अपने ड्रेस के बारे में बताया.

होटल में मची भगदड़

इसके बाद जब शाहरुख खान ने वोग को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने मेट गाला का एक्सपीरियंस शेयर किया. हालांकि, इसी दौरान सब्यसाची ने शाहरुख खान के बारे में बताते हुए कहा कि शाहरुख खान शायद दुनिया के सबसे मशहूर लोगों में से एक हैं और उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. जब हम होटल से बाहर निकले तो होटल के बाहर भगदड़ मच गई. हालांकि, ये पूरी घटना एक्टर के फैंस को खास पसंद नहीं आई.

Related Articles

Back to top button