ऑपरेशन सिंदूर: यूपी में हाई अलर्ट, राजस्थान में स्कूल बंद और फ्लाइट्स रद्द

पहलगाम आतंकी हमले बाद देश भर में गुस्सा था. लोग सरकार से पाकिस्तान को इस बार कड़ा सबक सिखाने की बात कह रहे थे. इसी बीच पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर दी. इस एयर स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया. एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को रक्षा बलों से समन्वय स्थापित करने और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं. यूपी पुलिस सतर्क है. संसाधनों से लैस है, और प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं.