कब और कैसे बना ऑपरेशन सिंदूर का प्लान? 25 मिनट में थर्राया पूरा पाकिस्तान

25 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों का दहन हो गया. राफेल से सनसनाती हुई स्कैल्प मिसाइल जब आतंकी कैंपों तक पहुंची तो जोरदार आवाज के साथ कई फीट ऊंची लपटें उठीं. जहां-जहां हमले हुए. पूरा इलाका थर्रा उठा. ये तमाम ठिकाने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन के थे. ये तीनों आतंकी संगठन लगातार भारत के खिलाफ आतंकी साजिशें रचते रहे हैं लेकिन इस बार इतना करारा प्रहार हुआ है कि ये फिर कभी भारत के खिलाफ आतंकी हमले के बारे में सोच भी नहीं पाएंगे.
इस ट्रिपल अटैक की गूंज से इस्लामाबाद भी हिल गया है. अब पाकिस्तान बिलबिला रहा है. भारत पर हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से बयान आया है कि हमें कार्रवाई का अधिकार है लेकिन पाकिस्तान के पास ना तो इतनी हिम्मत है और ना ही सैन्य शक्ति इसलिए शहबाज और मुनीर सिर्फ डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं. किसी तरह से भारत के प्रतिशोध को रोका जा सके क्योंकि अगर पाकिस्तान ने जरा भी हिमाकत दिखाई तो इस बार पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के अलावा दूसरे टारगेट भी हो सकते हैं.