ब्रेकिंग
सुशासन तिहार में दिखी CM विष्णुदेव साय की दरियादिली… ग्रामीणों के बीच पहुंच कर जाना हाल सिविलियन प्लेन की आड़, तुर्किए के ड्रोन और 36 लोकेशन… 8 मई की रात कायर पाकिस्तान ने क्या-क्या किया? ... कारगिल में पिता ने लिया, अब बेटा ले रहा दुश्मन देश से लोहा; पत्नी बोली- करोड़ों सिंदूर की रक्षा में ... शादी समारोह में खाने पर बवाल, कच्ची पूड़ी मिलने पर चले लात-घूंसे; बंदूक भी निकली ऑपरेशन सिंदूर: मंदिरों में हवन-पूजन, मस्जिदों में अजान के साथ आई ये आवाज; अब क्या करेगा पाकिस्तान? चारधाम मार्ग पर पैरामिलिट्री फोर्स, केदारनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ाई, भारत-पाक तनाव से उत्तराखंड में अल... 8 घंटे, 3 सर्जरी…एक्सीडेंट के 4 दिन बाद अब कैसी है पवनदीप राजन की हालत? ऑपरेशन सिंदूर… रात में लिए सात फेरे, सुबह पत्नी को छोड़ ‘मां’ का फर्ज निभाने चला जवान भारत-पाक टेंशन के बीच पेट्रोल-डीजल को लेकर आया अपडेट, जल्दबाजी न करें तनाव के बीच नागरिक विमानों को ढाल बना रहा है पाकिस्तान, इंडियन आर्मी का बड़ा खुलासा
विदेश

जब भी पाकिस्तान में इस शख्स को मिलती है बड़ी कुर्सी, तब भारत कर देता है सर्जिकल स्ट्राइक

पाकिस्तान की राजनीति में कुछ चेहरे ऐसे हैं जिनके सत्ता में आते ही भारत की सर्जिकल स्ट्राइक की गूंज सुनाई देने लगती है. बात चाहे रक्षा मंत्रालय की हो या ऊंचे पद की किसी अन्य कुर्सी की, जब-जब यह शख्स उभरा है, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा और निर्णायक सैन्य जवाब दिया है. इतिहास गवाह है कि भारत की सर्जिकल स्ट्राइक किसी बयानबाजी के बाद नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सत्ता के खास समीकरणों के साथ जुड़ी होती है. और उन समीकरणों में बार-बार एक नाम उभर कर सामने आता है. ख्वाजा आसिफ.

ख्वाजा आसिफ 2013 से 2017 तक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री रहे. इसी कार्यकाल में सितंबर 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की. भारतीय सेना ने रातोंरात LOC पार कर पाकिस्तानी आतंकी लॉन्चपैड्स पर हमला किया और दर्जनों आतंकियों को ढेर कर दिया. यह भारत की ओर से किया गया पहला सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया गया क्रॉस-बॉर्डर एक्शन था. इसने पाकिस्तान को दुनिया के सामने कटघरे में ला खड़ा किया. इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ख्वाजा आसिफ के बयान गलतबयानी और भारत से खौफ से भरे दिखे.

पेट्रोलियम मंत्री के पद पर थे, तब भी भारत ने धोया

खास बात यह है कि ख्वाजा आसिफ का नाम केवल 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं जुड़ा. इससे पहले भी, जब वह 2008 में पाकिस्तान के पेट्रोलियम मंत्री बने थे. भारत ने एक सीमित लेकिन सटीक जवाबी कार्रवाई की थी. जनवरी 2009 में भारतीय सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित ‘भट्टल पोस्ट’ पर पाकिस्तान की गोलीबारी का जवाब दिया था, जिसमें चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे. यह ऑपरेशन भारतीय सेना की सटीक प्रतिक्रिया का प्रतीक बना, जो कि ख्वाजा आसिफ की कुर्सी संभालने के कुछ ही समय बाद हुआ.

भारत विरोधी बयानों के लिए मशहूर

इन घटनाओं को केवल संयोग नहीं कहा जा सकता. दरअसल, ख्वाजा आसिफ पाकिस्तान की सत्ता के उस तबके का चेहरा हैं, जो बार-बार भारत विरोधी बयानबाजी करता रहा है और आतंक को छिपे तौर पर समर्थन देता रहा है. यही वजह है कि जब भी वे अहम पद पर आते हैं, भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई और भी निर्णायक हो जाती है. हालिया ऑपरेशन सिंदूर स्ट्राइक को भी इसी श्रेणी में देखा जा रहा है. जब ख्वाजा आसिफ ने फिर से रक्षा और रणनीतिक मामलों में बढ़ती भूमिका निभाई, भारत ने छह पाकिस्तानी ठिकानों को एक साथ निशाना बना डाला.

Related Articles

Back to top button