ब्रेकिंग
खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर मिलेगी 20 परसेंट की छूट दिल्ली: झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव, गाड़ियों की रफ्तार भी थमी
मनोरंजन

वो सिंगर, जिसने ठुकराया माधुरी दीक्षित का रिश्ता, तस्वीर देखकर बोला- बहुत पतली है

हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित पर जमाना फिदा रहा. उनके अभिनय, खूबसूरती और डांस पर दर्शक निहाल हो जाते थे. आम फैंस तो छोड़िए कई सुपरस्टार्स को भी माधुरी ने अपना दीवाना बनाया था. कई एक्टर्स का सपना माधुरी को पाने और उनसे शादी करने का था. लेकिन उनकी जिंदगी में डॉ श्रीराम नेने ने ये जगह हासिल की. हालांकि आपको ये बात हैरान कर सकती है कि सिंगर सुरेश वाडेकर के पास तो आगे रहकर माधुरी का रिश्ता आया था, लेकिन उन्होंने माधुरी से शादी करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. उन्होंने माधुरी की तस्वीर देखने के बाद एक्ट्रेस को रिजेक्ट कर दिया था.

माधुरी की फोटो देखकर कही ये बात

सुरेश वाडेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक हैं. सुरेश ने फिल्मी गानों के अलावा भक्ति गीत भी गाए हैं. बताया जाता है कि माधुरी दीक्षित के पिता शंकर दीक्षित कम उम्र में ही एक्ट्रेस की शादी कराना चाहते थे. उन्होंने माधुरी के लिए लड़के की तलाश शुरू की और कई लड़के देखें. इस दौरान माधुरी के पिता को सुरेश वाडेकर पसंद आ गए थे.

शंकर दीक्षित चाहते थे कि माधुरी की शादी सुरेश वाडेकर से हो. ऐसे में उन्होंने शादी के लिए बात की. इसके बाद सुरेश को माधुरी की तस्वीर दिखाई गई, लेकिन माधुरी की फोटो देखते ही सुरेश ने एक्ट्रेस को दुल्हन बनाने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि माधुरी दुबली-पतली हैं. वैसे आपको बता दें कि दोनों के बीच उम्र में 11 साल का फासला भी था. माधुरी, सुरेश से 11 साल छोटी हैं. अभी जहां माधुरी 58 साल की हैं तो वहीं सुरेश की उम्र 69 साल है.

सुरेश ने पद्मा, माधुरी ने श्रीराम से की शादी

सुरेश वाडेकर ने माधुरी दीक्षित को शादी के लिए रिजेक्ट करने के बाद साल 1988 में पद्मा वाडेकर से शादी की थी. अब उनकी दो बेटियां अनन्या और जिया हैं. वहीं माधुरी ने अमेरिका में रहने वाले डॉक्टर श्रीराम नेने को अपना जीवनसाथी चुना था. बॉलीवुड में खास और बड़ी पहचान बनाने के बाद माधुरी ने 1999 में शादी कर ली थी. अब दोनों दो बेटों अरिन और रियान के पैरेंट्स हैं.

Related Articles

Back to top button