ब्रेकिंग
सुशासन तिहार में दिखी CM विष्णुदेव साय की दरियादिली… ग्रामीणों के बीच पहुंच कर जाना हाल सिविलियन प्लेन की आड़, तुर्किए के ड्रोन और 36 लोकेशन… 8 मई की रात कायर पाकिस्तान ने क्या-क्या किया? ... कारगिल में पिता ने लिया, अब बेटा ले रहा दुश्मन देश से लोहा; पत्नी बोली- करोड़ों सिंदूर की रक्षा में ... शादी समारोह में खाने पर बवाल, कच्ची पूड़ी मिलने पर चले लात-घूंसे; बंदूक भी निकली ऑपरेशन सिंदूर: मंदिरों में हवन-पूजन, मस्जिदों में अजान के साथ आई ये आवाज; अब क्या करेगा पाकिस्तान? चारधाम मार्ग पर पैरामिलिट्री फोर्स, केदारनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ाई, भारत-पाक तनाव से उत्तराखंड में अल... 8 घंटे, 3 सर्जरी…एक्सीडेंट के 4 दिन बाद अब कैसी है पवनदीप राजन की हालत? ऑपरेशन सिंदूर… रात में लिए सात फेरे, सुबह पत्नी को छोड़ ‘मां’ का फर्ज निभाने चला जवान भारत-पाक टेंशन के बीच पेट्रोल-डीजल को लेकर आया अपडेट, जल्दबाजी न करें तनाव के बीच नागरिक विमानों को ढाल बना रहा है पाकिस्तान, इंडियन आर्मी का बड़ा खुलासा
गुजरात

गुजरात: भुज के आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी, लोग बोले- ये तो एलियन हैं…

गुजरात के कच्छ में भुज के पास रणकांधी इलाके में देर रात एक अजीबोगरीब घटना घटी. इलाके में सुबह 3:12 बजे अचानक एक चमकीला लेसोथो तारा आकाश से नीचे की ओर चमकता हुआ दिखाई दिया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्सुकता थी. वहीं कुछ लोग इसे एलियन बोल रहे थे. हालांकि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, यह उल्कापिंड घटना हो सकती है, लेकिन सटीक जानकारी के लिए वैज्ञानिक जांच जरूरी है.

स्थानीय लोगों ने इस घटना को फोन में कैद कर लिया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय निवासियों के अनुसार रात में आसमान में तेज रोशनी देखी गई और कुछ पलों के लिए पूरा आसमान रोशनी से भर गया. इसके कुछ देर बाद चमकता हुआ लेसोथो धीरे-धीरे पृथ्वी की तरफ बढ़ा और गिर गया, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ.

घटना की जांच खगोलविदों और मौसम विभाग द्वारा की जाएगी. हालांकि इससे पहले भी गुजरात में इस तरह की घटना हो चुकी है. पिछले साल गुजरात के आणंद जिले में हाल ही में आसमान से कुछ रहस्यमयी “गोले” गिरने की घटना हुई, जिन्हें कुछ लोगों ने एलियन से संबंधित बताया था. आणंद जिले के एसपी अजीत रजियान नेबताया था कि धातु का ‘गोला’ किसी उपग्रह का मलबा हो सकता है.

जिले के भालेज, खंभोलाज और रामपुरा इलाके में आसमान से अनजान चीजें गिरी थी. तीनों इलाके एक दूसरे से 15 किलोमीटर के दूरी पर स्थित हैं. ‘गोले’ का वजन लगभग पांच किलो था. इसके अलावा राजस्थान के जालौर जिले के एक गांव बोरली में भी उल्कापिंड गिरने की घटना सामने आ चुकी है.

क्या होता है उल्कापिंड?

उल्कापिंड अंतरिक्ष में मौजूद चट्टान या धातु के टुकड़ों को कहते हैं जो पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते समय जल जाते हैं और पृथ्वी की सतह पर गिर जाते हैं.

Related Articles

Back to top button