ब्रेकिंग
एक तो गर्मी, ऊपर से बिजली का धोखा… AC की ठंडी हवा लेने ATM बूथ के अंदर सो गया परिवार, अखिलेश ने शेयर... दिल्ली से दो जासूस अरेस्ट, PAK को भेजते थे खुफिया जानकारी, ISI ने इन्हें कैसे बनाया अपना ‘हथियार’? जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, 2 से 3 आतंकवादियों को घेरा पति मारपीट करता और अश्लील वीडियो बनाता… पत्नी ने दे दिया जहर, जंगल में जलाया शव; दिल दहला देगी कहानी दिल्ली HC ने इस मामले में सुनाया फैसला, कहा- धारा 377 वैवाहिक बलात्कार को मान्यता नहीं देती 4 दिन में हिसार पुलिस के दो बयान, समझिए ज्योति मल्होत्रा केस में कैसे बदल रही थ्योरी? शेयर मार्केट में मचा कोहराम, 15 मिनट में निवेशकों के 2.52 लाख करोड़ स्वाहा 45 साल से एक्टिव-200 गतिविधियों में शामिल… टॉप नक्सली बसवराजू को मारने पर पुलिस ने क्या-क्या बताया? 750 किडनियां निकालीं… गेस्ट हाउस में ही चीरता था इंसान का शरीर, झोलाछाप अमित की क्रूरता की कहानी, क्... अयोध्या: राम लला को कैसे मिला न्याय? सालों चली ‘कानूनी लड़ाई’ की हर कहानी होगी डिजिटल, 30 हजार से अध...
खेल

वैभव सूर्यवंशी को कौन हैं पसंद? किसने किए 500 कॉल? राहुल द्रविड़ के चाबी भरते ही सारा भेद खुल गया

वैभव सूर्यवंशी को तो जमाना पसंद करने लगा है. क्या कहें उनका खेल ही ऐसा है. मगर जिस सूर्यवंशी का वैभव देख पूरी दुनिया दिवानी हो रखी है, क्या आपको पता है उसकी पसंद क्या है? उसे कौन पसंद हैं? इतना ही नहीं वैभव सूर्यवंशी को 500 कॉल किसने किए, इसका जवाब भी जानना जरूरी हो जाता है. राहुल द्रविड़ के चाबी भरते ही वैभव सूर्यवंशी ने इन सारे सवालों का भेद खोला है. उन्होंने उनके सामने कबूल किया है कि उन्हें कौन पसंद हैं और किसने उन्हें 500 कॉल किए थे?

वैभव सूर्यवंशी से राहुल द्रविड़ ने क्या पूछा?

दरअसल, IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के आखिरी मैच के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया गया है. IPL की ओर से जारी किए गए उस वीडियो में राहुल द्रविड़, वैभव सूर्यवंशी से सवाल जवाब करते दिख रहे हैं. इसी चर्चा के दौरान उन्होंने वैभव से वो सवाल भी किया, जिसके बारे में समूचा भारत जानने को बेहद उत्साहित था.

IPL शतक जमाने के बाद आए थे कितने कॉल?

राहुल द्रविड़ ने वैभव सूर्यवंशी से सवाल किया कि IPL में शतक जमाने के बाद उन्हें कितने कॉल्स आए थे? इस पर वैभव ने कहा कि उन्हें बहुत से लोगों के फोन आ रहे थे, जिस वजह से उन्होंने फोन बंद कर दिया था. बाद में जब उन्होंने फोन देखा तो उसमें 500 मिस्ड कॉल थे. मतलब वैभव सूर्यवंशी को 500 कॉल करने वाले लोग उनके प्रशंसक और शुभचिंतक थे.

वैभव को कौन हैं पंसद?

इसी जवाब को वैभव सूर्यवंशी ने थोड़ा और बड़ा किया , जिसमें आगे बताया कि उन्हें ज्यादा लोग पसंद नहीं हैं. उन्हें घर-परिवार के लोगों के अलावा कुछ करीबी दोस्त ही पसंद हैं. उन्हें उनके साथ रहना भी अच्छा लगता है.

IPL 2025 में सफलता का राज खोला

IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी काफी सफल रहे. उन्होंने 7 मैच ही राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले. लेकिन उन 7 मैचों में ही बता दिया कि वो लंबी रेस दौड़ने वाले हैं. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक ठोका. वो IPL 2025 में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाज हैं. अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने द्रविड़ को दिए इंटरव्यू में बताया कि कामयाबी प्रैक्टिस का नतीजा है. IPL 2025 शुरू होने से 2-3 महीने पहले से ही शुरू कर दी थी. उस दौरान उन्होंने अपनी कमजोरियों पर काम किया, जिसका मैच में इनाम मिला.

Related Articles

Back to top button