ब्रेकिंग
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से ... ‘ब्रेकअप नहीं हुआ मेरा, अब तो तेरे ही सामने…’, भतीजे संग भागी चाची का पति को जवाब, दिया ये चैलेंज बरेली में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट में 20% की बढ़ोतरी, जानें किस इलाके की जमीन सबसे महंगी सन ऑफ सरदार 2 को पहले पार्ट का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितना कमाना पड़ेगा? ओवल टेस्ट के पहले ही दिन मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा मैच! तुर्की की रणनीति में बड़ा बदलाव, नहीं चाहता फिलिस्तीन पर हुकूमत करे हमास सोने की कीमतों में आई गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये Google Play Store के सीक्रेट फीचर्स, नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद अगस्त में पर्व, त्योहारों की रहेगी धूम…नोट कर लें सबकी डेट और शुभ मुहूर्त, कहीं कोई पर्व छूट ना जाएं... बेजान और ऑयली स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू फेस मास्क
देश

ओडिशा: ‘जासूसी वाला चश्मा’ पहन पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पहुंचा युवक, जवानों ने कैसे पकड़ा?

ओडिशा के पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में एक युवक को स्पाई कैमरा डिवाइस के साथ पकड़ने की घटना ने मंदिर की सुरक्षा और पवित्रता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह मामला मंगलवार अल सुबह सामने आया जब युवक मंदिर परिसर में चश्मे पर लगे एक विशेष स्पाई कैमरे के साथ घुसा.

सूत्रों के अनुसार, युवक ने अपने चश्मे पर एक छोटा सा स्पाई कैमरा लगाया था. यह कैमरा तस्वीरें और वीडियो सीधे उसके मोबाइल फोन पर रियल टाइम में भेजने की क्षमता रखता था. युवक मंदिर में सामान्य श्रद्धालु की तरह प्रवेश कर गया, लेकिन उसकी हरकतें सुरक्षा कर्मियों को संदिग्ध लगीं.

कैसे पकड़ाया युवक?

मंदिर के द्वार के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने युवक की गतिविधियों पर नजर रखी और उसे रोक लिया. जांच करने पर चश्मे में लगा कैमरा डिवाइस बरामद हुआ. तुरंत ही मंदिर की सशस्त्र सुरक्षा बल ने युवक को हिरासत में लेकर सिंहद्वार पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया.

पकड़े गए युवक की पहचान गजपति नगर के अभिषित कर के रूप में हुई है. पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या युवक ने मंदिर के अंदर कोई फोटो या वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था या नहीं.

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि युवक का उद्देश्य क्या था और क्या इस घटना में और लोग भी शामिल हैं. पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की तकनीकी जांच भी की जा रही है.

मंदिर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित

श्रीजगन्नाथ मंदिर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित है. इस घटना ने आधुनिक जासूसी गैजेट्स के दुरुपयोग और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. मंदिर प्रशासन हमेशी कहती है कि सुरक्षा में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस घटना के बाद मंदिर में निगरानी और कड़ी कर दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी कोशिश को रोका जा सके.

Related Articles

Back to top button