तस्वीर शेयर कर माही ने पति जय भानुशाली को कहा Good Luck, बेबी बंप के साथ दिखीं दिलचस्प

टीवी के मशहूर स्टार्स एक्ट्रेस माही विज और एक्टर जय भानुशाली बहुत जल्द माता- पिता बनने वाले है। जी हां, यहां आपको बता दें कि माही प्रेग्नेंट हैं। वो इन दिनों प्रेग्नेंसी को जमकर एन्जॉय कर रही हैं। माही अक्सर ही अपने बेबी बंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। वहीं पति जय भानुशाली भी उनका बहुत ख्याल रख रहे हैं। हाल ही में माही ने अपने पति जय भानुशाली के साथ अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है।
बता दें कि माही विज अपनी प्रेग्नेंसी के सेकेंड ट्राइमेस्टर में हैं। माही ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति जय भानुशाली के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए जय को उनके नए शो सुपरस्टार सिंगर के लिए क्यूट अंदाज में गुड लक विश किया है माही ने अपनी फोटो को कैप्शन दिया, ‘Wishing my life beside me from life inside me al the v best.Tonite #superstarsinger @sonytvofficial 8pm tonite @ijaybhanushali love you.’’
फोटो में माही बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं, जबकि उनके पति जय भानुशाली उनके पेट पर सिर रखे हुए दिख रहे हैं। माही की इस क्यूट फोटो पर टीवी सेलेब्स ये रिश्ता की मोहिना समेत एक्ट्रेस युविका चौधरी ने कमेंट कर उनकी बॉन्डिंग की तारीफ की है। बता दें कि जय और माही ने साल 2011 में शादी की थी। इन दोनों ने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 5 जीता था।